scriptट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मदुरो पर साधा निशाना, बताया ‘भ्रष्ट और क्रूर तानाशाह’ | Donald Trump targets Venezuela President Nicholas Maduro | Patrika News

ट्रंप ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति मदुरो पर साधा निशाना, बताया ‘भ्रष्ट और क्रूर तानाशाह’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2019 01:19:01 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ट्रंप का वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो पर निशाना
वेनेजुएला के विपक्षी सदस्यों के साथ एक मुलाकात के दौरान दिया बयान

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में घिरने वाले ट्रंप ने इस बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि मदुरो एक भ्रष्ट और क्रूर तानाशाह हैं।

अपने देश को क्यूबा को सौंपा: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि निकोलस ने अपने देश को कम्युनिस्ट शासित क्यूबा को सौंप दिया है। अमरीकी राष्ट्रपति ने साथ ही आरोप लगाया कि तेल समृद्ध देश में अंतत: शांतिपूर्ण परिवर्तन अवश्य होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने बुधवार को वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर वेनेजुएला के विपक्षी सदस्यों के साथ एक मुलाकात के दौरान यह कहा। इस बैठक में मदुरो का विरोध करने वाले और नेशनल असेंबली के नेता जुआन गुआइदो को देश के वैध नेता के रूप में मान्यता देने वाले पश्चिमी गोलार्ध के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

खड़े हैं वेनेजुएला के लोगों के साथ

इस दौरान ट्रंप ने कहा, ‘हम वेनेजुएला के लोगों के साथ तब तक हर दिन खड़े रहेंगे जब तक कि उन्हें इस भयानक और क्रूर उत्पीड़न से मुक्ति नहीं मिल जाती।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें आखिरकार मुक्ति मिलेगी। ऐसा जरूर होगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो