Climate Change : सदी के अंत तक 3 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाएगी धरती
जयपुरPublished: Nov 21, 2023 12:44:02 am
चिंता : संयुक्त राष्ट्र ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट


Climate Change : सदी के अंत तक 3 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाएगी धरती
वाशिंगटन. मौजूदा जलवायु नीतियों के हिसाब से सदी के अंत तक दुनिया कम से कम 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म हो जाएगी। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सोमवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि इस वर्ष अब तक 86 दिन ऐसे बीते हैं, जो 1.5 डिग्री सेल्सियस तापमान सीमा को पार कर चुके हैं। वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2022 में पहले ही रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
इस साल के अंत में होने वाले क्लाइमेट चेंज समिट से पहले जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष दुनिया ने 57.4 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.2 फीसदी ज्यादा था।