script

ELECTRIC VEHICLE : 70 फीसदी कम खर्च में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक कारें, 9 सेकंड में 100 की रफ्तार

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2021 08:07:36 pm

Submitted by:

Ramesh Singh

खास-खास बातें
– एक बार चार्ज करने से 150-500 किमी तक चलेगी
– मरम्मत व रखरखाव का खर्च मोटर कारों से बहुत कम
– इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढऩे के साथ दाम भी घटेंगे
– 2030 तक 30 फीसदी इलेक्ट्रिक कारें, सस्ती भी होगी

ELECTRIC VEHICLE

ELECTRIC VEHICLE

नई दिल्ली. भविष्य इलेक्ट्रिक कारों (ELECTRIC CAR) यानी ग्रीन कारों का है। यह हम नहीं सरकार कह रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है मोटर कारों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक कारों (ELECTRIC CAR) के रखरखाव में 70 फीसदी तक कम खर्च। दूसरी ओर सरकार भी 2030 तक 30 फीसदी तेजी से बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि देश-विदेश की ऑटो मोबाइल कंपनियां भारत में ई-व्हीकल (e VEHICLE) लॉन्चिंग पर ज्यादा जोर दे रही हैं। इस साल सस्ती से लेकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी। इनकी कीमत 6 लाख से लेकर एक करोड़ तक होगी।
अब आपको रोजाना बढ़ रही तेल की कीमतों से परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। इन कारों को खरीदने के बाद एक रुपये प्रति किलोमीटर की दर से यात्रा कर सकते हैं। जबकि मोटर कार की अपेक्षा यह 70 फीसदी कम है। इलेक्ट्रिक कारों का कम खर्चीला होना उन्हें आकर्षक बनाता है। मोटर कारों की सर्विसिंग में 10 से 20 हजार तक का खर्च आता है। जबकि इनका कम खर्चीला होना ही आकर्षक बनाता है। इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी का ही मुख्य खर्च होता है, जिसे पांच से सात साल में बदलवाना होता है।

घटेगा प्रदूषण, बढ़ेगा विदेशी मुद्रा भंडार
कार्बन डाइऑक्साइड भी करीब-करीब नहीं के बराबर छोड़ती हैं। इससे वायु प्रदूषण में 37 फीसदी घटेगा। डीजल व पेट्रोल की खपत कम होगी। इससे देश में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा।
स्पीड में सुपरफास्ट (SUPERFAST ELECTRIC CAR)
– 150-600 किमी तक की दूरी तय करेगी एक बार चार्जिंग से
– 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज फास्ट चार्जिंग प्वाइंट के प्रयोग से
– 6-10 लाख के बीच है इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत
– 5 से 10 सेकंड में 0 से 100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार

2021 का बाजार
– 2021 में महिंद्रा, टाटा, ह्यूदै, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें आएंगी
– जगुआर (JAGUAR ELECTRIC CAR), मर्सिडीज बेंज (MERCEDESE ELECTRIC CAR), ऑडी (AUDI ELECTRIC CAR), बीएमडब्ल्यू (BMW ELECTRIC CAR) , पोर्शे (PORSCHE ELECTRIC CAR) प्रीमियम कैटेगरी में उतार रहीं कारें
– 10 इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल बाजार में होंगे

इसलिए सबसे सस्ती….कोई भी खरीद सकता है

(10 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो कितने रुपए बचेंगे? ऐसे समझें।)
1 लाख 20 हजार बचेंगे
– 10 लाख की कार पर 12 फीसदी (1.2 लाख) जीएसटी की बजाय 5 फीसदी (50 हजार) जीएसटी
50 हजार की बचत
– बैंक कार की कीमत का 90 फीसदी तक लोन कर रहे हैं। यानी कोई भी ले सकता है।
– 50 हजार रुपए की सालाना बचत होगी ब्याज पर आयकर में छूट पर (5-10 लाख सालाना आय वर्ग की।)

ट्रेंडिंग वीडियो