Research : इंजीनियर्ड बैक्टीरिया दूर करेगा ब्लड प्रेशर का खतरा
जयपुरPublished: Oct 29, 2023 11:43:24 pm
शोध : टोलेडो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का प्रयोग


Research : इंजीनियर्ड बैक्टीरिया दूर करेगा ब्लड प्रेशर का खतरा
वॉशिंगटन. अमरीका में टोलेडो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पहली बार बताया है कि इंजीनियर्ड बैक्टीरिया से रक्तचाप को कम करने में कामयाबी हासिल की है। यह अपूतपूर्व खोज उच्च रक्तचाप के संभावित उपचार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। हाल ही पीयर रिव्यू जर्नल में प्रकाशित इस शोध की लेखिका डॉ. बीना जो ने बताया कि अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि बीमारियों उपचार में माइक्रोबायोटा (आंत का बैक्टीरिया) का उपयोग किया जा सकता है, जो आमतौर पर उच्च रक्तचाप में भूमिका निभाता है। अब पहली बार हम इस नतीजे पर पहुंचे है कि वास्तव में ऐसा संभव है। डॉ. जो ने कहा, उच्च रक्तचाप में उपचार के लिए एक आशा की किरण है, जिससे ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए पारंपरिक दवाओं की आवश्यकता नहीं होगी। अनियंत्रित रक्तचाप दिल का दौरा, स्ट्रोक और गुर्दे की बीमारी के लिए बड़ा जोखिम पैदा करता है। यूटोलेडो कॉलेज ऑप मेडिसन एंड लाइफ सांइसेज में फिजियोलॉजी की प्रमुख डॉ. जो की टीम ने आंत के जीवाणु लैक्टोबैसिलस पैरासेसी का परीक्षण किया।