विश्‍व की अन्‍य खबरें

वर्षों से बंद पड़ी थी परदादी की ये दुकान, खोलते ही खुल गई किस्मत

9 Photos
Published: March 30, 2018 09:41:42 am
1/9

इंसान की किस्मत कब और कैसे बदल जाए, कोई कह नहीं सकता है। अब देखिए ना ऐसा ही हुआ अमरीका एक परिवार के साथ जिसने अपनी परदादी द्वारा वसीयत में मिली एक दुकान को अहमियत न देते हुए उसे लावारिस छोड़ दिया। लेकिन कई वर्षों बाद जब उन्होंने दुकान को खोला, तो हैरान रह गए...

2/9

अमरीका की इस फैमिली को वसीयत में मिली ये शॉप 1940 से लेकर 1960 के बीच उनकी परदादी द्वारा खोली गई थी।

3/9

तबियत खराब होने की वजह से इनकी परदादी ने ये दुकान बंद कर दी।

4/9

परिवार वालों को जब पता चला कि उनकी परदादी ने ये दुकान उनके नाम पर की है, उसे पुराना समझकर, उन्होंने उसे देखना भी जरुरी नहीं समझा।

5/9

आपको बता दें धूल की चादर ओढ़े इस शॉप को साल 2014 में खोला गया।

6/9

इसके बाद जब उन्होंने शॉप में रखे शू बॉक्सेस खोलने शुरू किए, तो उनमें से उन्हें कई विंटेज जूतों का भंडार मिला।

7/9

इन विंटेज शूज की कीमत की बात करें तो आज के समय में ये बहुत महंगे हैं।

8/9

आप सोच रहे होंगे 2014 की का ये किस्सा आज क्यों सामने आ रहा है, तो आपको बता दें कि, इन दिनों कई वेबसाइट्स पर सालों बाद खोली गई इस विंटेज शू शॉप की तस्वीरें वायरल हो रही है।

9/9

इसी से पता चलता है कि कब किसकी किस्मत खुल जाए, कोई कह नहीं सकता। जैसे, धूल से भरी इस दूकान ने इस अमरीकी परिवार की किस्मत के दरवाजे खोल दिए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.