scriptफिनिश प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, ब्रेक्सिट को लेकर सभी विकल्प अभी भी संभव | Finland PM Says options on Brexit still open | Patrika News

फिनिश प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, ब्रेक्सिट को लेकर सभी विकल्प अभी भी संभव

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2019 01:32:19 pm

Submitted by:

Shweta Singh

बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ कर रहे थे एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन
EU और ब्रिटेन के बीच वार्ता रहे जारी

Finland PM

हेलसिंकी। फिनलैंड के प्रधानमंत्री एंटी रिन्ने ने ब्रेक्जिट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ब्रेक्जिट को लेकर सभी विकल्प अभी भी खुले और संभव हैं। फिनिश समाचार एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी। सोमवार को बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिन्ने ने कहा कि ‘सभी विकल्प अभी भी संभव हैं।’

EU और ब्रिटेन के बीच वार्ता रहे जारी

रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्ने ने विचार व्यक्त किया कि इस गुरुवार को यूरोपीय संघ (EU) के शिखर सम्मेलन के बाद EU और ब्रिटेन के बीच वार्ता को जारी रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम बैठक से पहले व्यवहारिक रूप से किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकते। हमें और समय चाहिए।’

ब्रिटिश और आयरिश प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत से कुछ उम्मीद

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में डोनाल्ड टस्क की जगह लेने के लिए तैयार मिशेल ने कहा कि हाल के दिनों में ब्रिटिश और आयरिश प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत से कुछ उम्मीद जगी है। इसके साथ ही तुर्की और उसके आस-पास के क्षेत्रों की स्थिति के बारे में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने संकट को हल करने में यूरोपीय संघ द्वारा बड़ी भूमिका निभाए जा सकने की बात कही।

तुर्की के संबंध में संयुक्त रूप से हो कार्य

रिन्ने ने कहा कि स्थिति और जटिल हो गई है ‘अब क्षेत्र में सीरियाई प्रशासन के सैनिक भी आ गए हैं।’उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि यूरोपीय संघ के देशों को किसी भी तरह से अधिक सक्रिय होना चाहिए और तुर्की के संबंध में संयुक्त रूप से कार्य करना चाहिए। मिशेल ने कहा कि समिट में तुर्की के बारे में भी चर्चा की जाएगी और यूरोपीय संघ इसका समाधान निकालने में भूमिका निभा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो