विश्‍व की अन्‍य खबरें

कोलंबिया में सरकारी आदेश पर पहली इच्छामृत्यु, जानें पूरी कहानी

कोलंबिया लैटिन अमरीका का इकलौता और दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में शुमार है जहां इच्छामृत्यु की अनुमति है

Jul 04, 2015 / 03:03 pm

शक्ति सिंह

euthanasia

बोगोटा। लंबे समय की बहस और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद कोलंबिया ने आखिरकार इच्छामृत्यु को मंजूरी दे दी। शुक्रवार को 79 वर्षीय ओविडियो गोंजालेज सरकारी आदेश के तहत इच्छामृत्यु पाने वाले इस देश के पहले व्यक्ति बन गए। गोंजालेंज की मौत परेरा के पश्चिमी शहर में एक अस्पताल में हुई, उन्हें पांच साल से मुंह का कैंसर था। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीमारी के आखिरी चरण में पहुंचे लोगों को मृत्यु देने के फैसले के बाद यह इस तरह की पहली मौत है।

इच्छामृत्यु को हां कहने वाला एकमात्र लैटिन अमरीकी देश
कोलंबिया लैटिन अमरीका का इकलौता और दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों में शुमार है जहां इच्छामृत्यु की अनुमति है। 17 साल पहले एक संवैधानिक अदालत ने इस मामले में फैसला दिया था। यह फैसला संविधान के एक अनुच्छेद, जिसमें प्रत्येक निवासी को जीने का अधिकार और सम्मान से मौत की गांरटी दी गई, पर आधारित है। लेकिन कांग्रेस ने इस संबंध में कोई कानून पारित नहीं किया था जिसके चलते यह मामला कानूनी पचड़ों में घिरा हुआ था। इस पर इस साल अप्रेल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दखल दी और अस्पतालों और बीमा कंपनियों के लिए निर्देश जारी किए।

Home / world / Miscellenous World / कोलंबिया में सरकारी आदेश पर पहली इच्छामृत्यु, जानें पूरी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.