scriptमहाभियोग जांच को अधिकृत करने के लिए वोटिंग नहीं होगी: पेलोसी | For impeachment against trump there will be no voting | Patrika News

महाभियोग जांच को अधिकृत करने के लिए वोटिंग नहीं होगी: पेलोसी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2019 01:50:03 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी
रिपब्लिकन सांसदों के बढ़ते दबाव के कारण लिया गया फैसला

nancy
न्यूयॉर्क। स्पीकर नैंसी पेलोसी ने घोषणा की है कि सदन महाभियोग जांच के लिए औपचारिक रूप से वोटिंग नहीं कराएगा। पेलोसी ने यह घोषणा सदन के डेमोक्रेट सदस्यों के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच की प्रक्रिया की चर्चा को लेकर की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,औपचारिक रूप से मतदान को टालने का फैसला व्हाइट हाउस और रिपब्लिकन सांसदों के बढ़ते दबाव के बीच लिया गया है। व्हाइट हाउस के अधिकारियों व रिपब्लिकन सांसदों ने सदन के डेमोक्रेट सदस्यों के प्रयासों की आलोचना की। उन्होंने ट्रंप के शासन को ‘अवैध रूप से कमजोर करने का’ प्रयास किया।
डेमोक्रेट से परिचित एक सहयोगी ने मीडिया से कहा कि हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के कॉकस के कई सदस्य इस धारणा से बचना चाहते थे व्हाइट हाउस सदन को आदेश दे रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन ने तर्क दिया कि महाभियोग जांच अवैध है,क्योंकि पूरे सदन ने औपचारिक रूप से जांच शुरू करने के लिए वोट नहीं किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो