विश्‍व की अन्‍य खबरें

परफेक्ट फोटो के चक्कर में कर दिया बुद्ध की 1000 साल पुरानी मूर्ति का अपमान

इस हरकत के बारे में जो सुन रहा है वो इस हरकत की निंदा कर रहा है।

नई दिल्लीMar 11, 2018 / 02:00 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। एक अच्छी फोटो के चक्कर में लोग क्या से क्या कर गुजरते हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकीं हैं जिसमें फोटो खिंचवाने के चक्कर में लोगों की जान तक चली गई। लेकिन सेल्फी का ऐसा भी क्या पागलपन कि आप भूल जाएं की कहां हैं। ऐसा ही एक वाक्या हुआ चीन में जहां कुछ टूरिस्ट मंदिर घूमने गए और बुद्ध की प्रतिमा के ऊपर ही चढ़के फोटो खींचने और खिंचवाने लगे। चीन के एक ग्रुप ने प्राचीन बुद्ध की मूर्ति के साथ फोटो लेने के लिए ऐसी ही शर्मनाक हरकत कर डाली।
इस हरकत के बारे में जो सुन रहा है वो इस हरकत की निंदा कर रहा है। आप फोटो में भी साफ देख सकते हैं कि ये शख्स कैसे बुद्ध की प्रतिमा के सिर पर जाकर आराम से फोटो खिंचवा रहा है। यह घटना चीन के जियानग्यान मंदिर की है यहां कुछ लोग दीवार में हुई बुद्ध की नक्काशी पर चढ़कर फोटो खिंचवा रहे हैं। चीन की मीडिया के अनुसार यह मूर्ति लगभग हजार साल पुरानी है। यहां घूमने आए लोग मूर्ति के ऊपर चढ़ते दिख रहे हैं। हद तो तब हो गई जब अच्छे पोज के चक्कर में एक शख्स मूर्ति पर जा चढ़ा और बुद्ध के सिर के पास बैठकर फोटो लेने लगा।
China,dangerous selfies,ancient,tourists,sculpture,dangerous,gautam buddha,Gautam Buddha Nagar,photographed,Chinese temple,
लोगों ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे अनैतिक और साथ ही साथ खतरनाक भी ठहराया है। जानकारी के लिए बता दें मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने की अब तक कोई खबर नहीं आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर के चलने के बाद लोग चीन की सरकार से गुनहगारों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें बुद्ध के जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वह बेहद ही प्राचीन मंदिरों में से एक है। साल 767 में जियानग्यान मंदिर का निर्माण किया गया था। जिस बुद्ध की मूर्ति के साथ ये शर्मनाक हरकत की गई है वह मूर्ति मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही बनी है।

Home / world / Miscellenous World / परफेक्ट फोटो के चक्कर में कर दिया बुद्ध की 1000 साल पुरानी मूर्ति का अपमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.