scriptऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री टिम फिशर का 73 वर्ष की आयु में निधन | Former Australian Deputy Prime Minister Tim Fisher died at 73 | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री टिम फिशर का 73 वर्ष की आयु में निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री टिम फिशर 24 साल की उम्र में सांसद बने थे
2001 में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए टिम फिशर ने राजनीति छोड़ दी थी

नई दिल्लीAug 23, 2019 / 10:55 am

Anil Kumar

टिम फिशर

,,,,

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री टिम फिशर ( Former deputy prime minister Tim Fischer ) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के एक राष्ट्रीय नेता के तौर पर पहचान बना चुके टिम फिशर बीते 10 वर्षों से ल्यूकेमिया और कैंसर से जूझ रहे थे। गुरुवार को दक्षिणी एनएसडब्ल्यू अस्पताल में उनका निधन हो गया।

फिशर के परिवार में उनकी पत्नी जूडी और दो बेटे डोमिनिक और हैरिसन हैं। फिशर के परिवार वालों ने बताया कि उनका इलाज एल्बरी वोडोंगा कैंसर सेंटर में चल रहा था।

भारतवंशी दीपक ने ऑस्ट्रेलिया में विधायक पद की शपथ ली, जानें उनके संघर्ष की कहानी

2016 में टिम फिशर को पता चला कि वे माइलॉयड ल्यूकेमिया जैसे गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन इससे पहले वे मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे।

बताया जाता है कि टिम फिशर ने 1996 में पोर्ट आर्थर हत्याकांड के बाद सख्त बंदूक कानून बनाने के लिए पूर्व प्रधान मंत्री जॉन हावर्ड ( former prime minister John Howard ) की सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

auss.jpeg

24 साल की उम्र में बने थे सांसद

टिम फिशर 24 साल की उम्र में राज्य के सांसद बन गए थे। संघीय राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने फर्र ( Farrer ) के मतदाताओं की सेवा के लिए संघीय राजनीति में प्रवेश करने से पहले स्टर्ट और मरे की सीटों पर उन्होंने काम किया।

फिशर ने 1990 से 1999 तक देश के नेता के रूप में सेवा की। 1996 से 1999 तक वे हावर्ड सरकार में उप प्रधान मंत्री रहे। हालांकि जब उन्होंने उप प्रधान मंत्री के रूप में इस्तीफा दिया, तो श्रमिक नेता किम बेज़ले ने उन्हें ‘इस स्थान पर वास्तव में प्यार करने वाले लोगों में से एक’ के रूप में वर्णित किया था।

भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने हासिल किया ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया’ का खिताब, जानें उनके बारे में…

बाद में टिम फिशर ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए 2001 में राजनीति छोड़ दी। 2001 में राजनीति छोड़ने के बाद वे पर्यटन ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष बने। प्रधानमंत्री केविन रुड ने तब उन्हें रोम में होली सी ( Holy See ) में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत नियुक्त किया।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप प्रधानमंत्री टिम फिशर का 73 वर्ष की आयु में निधन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो