scriptट्रंप ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो पर लगाया प्रतिबंध, अमरीका में प्रेवश पर रोक | Former Cuban President Raul Castro will not be able to enter America | Patrika News

ट्रंप ने क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो पर लगाया प्रतिबंध, अमरीका में प्रेवश पर रोक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2019 07:18:47 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अमरीका ने राउल कास्त्रो के छोटे भाई पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं
क्यूबा की जेल में 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को मनमाने ढंग से रखने का आरोप है

raul-castro

न्यूयॉर्क। क्यूबा में आंतरिक कलह के बीच अमरीका ने एक बड़ा फैसला लिया है। क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो और उनके परिवार के सदस्यों को अमरीका में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यह जानकारी देते हुए कास्त्रो के छोटे भाई पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पोम्पियो ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा, ‘राउल कास्त्रो एक ऐसे सिस्टम को देखते हैं, जो मनमाने ढंग से क्यूबा के हजारों लोगों को हिरासत में रखती है और वर्तमान में 100 से अधिक राजनीतिक कैदियों को रखती है।’

क्यूबा में कास्त्रो शासन का अंत, मिगेल डियाज कनेल बनेंगे नए राष्ट्रपति

जब 88 वर्षीय राउल ने 2018 में राष्ट्रपति पद छोड़ दिया, वह सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख बने हुए हैं। पोम्पियो ने कहा, ‘क्यूबा के सशस्त्र बलों के पहले सेक्रेटरी के रूप में, कास्त्रो हिंसा, धमकी और दमन के माध्यम से वेनेजुएला में पूर्व मादुरो शासन को चलाने के लिए क्यूबा के उठाए गए कदमों के लिए जिम्मेदार हैं।’

raul-castro.jpg

क्यूबा पर लगा वेनेजुएला में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप

वाशिंगटन, जो नेशनल असेंबली के स्पीकर जुआन ग्वाइदो को वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देता है, का कहना है कि निकोलस मादुरो तानाशाह हैं।

वाशिंगटन के शीर्ष राजनयिक ने कहा, ‘मादुरो के सैन्य और खुफिया अधिकारियों के साथ क्यूबा के सुरक्षा बलों के सदस्य वेनेजुएला में घोर मानवाधिकारों के उल्लंघन और अत्याचार में शामिल हैं।’

पीएम मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- स्वच्छ भारत को जनआंदोलन बनाने वालों का सम्‍मान

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन का कहना है कि क्यूबा के सैनिकों और खुफिया संचालक वेनेजुएला में सार्वजिनक रूप से मौजूद हैं, इससे हवाना ने साफ इनकार कर दिया है, जबकि लगभग 500,000 मजबूत वेनेजुएला की सशस्त्र सेना मादुरो सरकार के प्रति वफादार रहती है।

ट्रंप के अमरीका समर्थक लैटिन अमरीकी सरकारों के नेताओं के साथ संयुक्त राष्ट्र में मुलाकात के बाद पोम्पियो ने कास्त्रों पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें कहा गया, ‘मादुरो ने अपने देश को एक विदेशी तानाशाही के लिए बेच दिया है।’

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो