scriptबाल्टी से आ रही थीं भयानक आवाजें, नजदीक से देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! | giant bug found inside in old bucket | Patrika News

बाल्टी से आ रही थीं भयानक आवाजें, नजदीक से देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन!

Published: Nov 24, 2017 03:57:06 pm

Submitted by:

राहुल

कई बार हम अपने पुराने सामानों को कबाड़ हो जाने के बाद या पुराना हो जाने के बाद ऐसे ही खुला छोड़ देते हैं

bug found inside in old bucket
कई बार हम अपने पुराने सामानों को कबाड़ हो जाने के बाद या पुराना हो जाने के बाद ऐसे ही खुला छोड़ देते हैं, जबकि होना तो ये चाहिए कि हम उस नाकारा या बेजार हो चुके सामान को नष्ट कर दें या किसी कबाड़ में दे दें क्योंकि कई बार जब हम इन सामानों को बेजार हो जाने के बावजूद घर में रखते हैं तब वो हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
पुराना सामान या काम में न आने वाला सामान कई तरह के खतरनाक जीवों का घर बन जाता है जिनमें सरीसृप जीव (जैसे सांप) प्रमुखता से आते हैं। आज हम आपको कुछ इसी तरह के मामले से अवगत कराने जा रहे हैं जो आपको ऐहतियातन चौकन्ना और सचेत कर देगा!
bug found inside in old bucket
सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट के एक यूजर ने अपनी आँखों देखे हाल को तस्वीरों के जरिये बयां किया है जिसे देख कर कोई भी डर जाएगा। ये पूरा मामला रेडिट पर ivealreadyreddit नाम के अकाउंट से मौजूद एक शख्स ने तस्वीरों के साथ साझा किया है।
ये था मामला-
– दरअसल इस शख्स के घर के किसी सदस्य ने घर के पीछे कई सालों से एक पुरानी बाल्टी रख दी थी।
– सालों बाद भी घर के किसी भी सदस्य का ध्यान इस बाल्टी पर नहीं गया। – एक दिन अचानक जब यह शख्स उस बाल्टी के नजदीक से गुजरा तो उसे वहां कुछ अजीब सी आवाजें सुनाई दीं।
– हर तरफ देखने के बाद जब उसे उन आवाज़ों के आने की जगह पता नहीं चली तब उसकी नजर उसके नजदीक ही रखी बाल्टी पर पड़ी।
– शख्स ने बताया है कि बाल्टी अपने आप ही हिल रही थी।
– शख्स ने जैसे ही उस बाल्टी में देखा तो वो हैरान रह गया।
bug found inside in old bucket
बाल्टी में था विशाल कीड़ा-
– दरअसल उस बाल्टी अंदर विशाल कीड़ा बैठा था।
– ये विशाल कनखजूरा अपने अंडों के साथ बाल्टी में बैठा हुआ था।
– ये सब देखने के बाद शख्स खुद को संभाल नहीं पाया और अपने होश खो बैठा।
– थोड़ी देर बाद जब वो नॉर्मल हुआ, तब उसने इस कीड़े की फोटोज क्लिक कर अपने रेडिट अकाउंट पर शेयर की।
– दरअसल वो कीड़ा 27 टांगों वाला एक बहुत बड़ा मादा कनखजूरा था।
बता दें कि कनखजूरे के काटने की वजह से आज तक किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन जब ये किसी इंसान के सम्पर्क में आता है तब उसकी त्वचा से चिपक जाता है और अपने डंक को इंसान के अंदर छोड़ देता है इसके बाद काफी तेज दर्द होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो