विश्‍व की अन्‍य खबरें

आखिरकार निकाला गया स्वेज नहर में फंसा मालवाहक जहाज

– 23 मार्च से फंसा था 400 मीटर लंबा विशालकाय मालवाहक जहाज ।

Mar 29, 2021 / 03:14 pm

विकास गुप्ता

आखिरकार निकाला गया स्वेज नहर में फंसा मालवाहक जहाज

काहिरा। स्वेज नहर में 23 मार्च से फंसे एक विशालकाय मालवाहक जहाज आखिरकार बाहर निकाल लिया गया, जाहज अब यह धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगा है। समुद्री सेवा प्रदाता इंचस्केप शिपिंग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन रेत का तूफान आने के चलते नहर में फंस गया था। इसके बाद से फंसे हुए 400 मीटर लंबे विशालकाय जहाज को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इस काम में दो विशेष नौकाएं भी लगाई गई थीं।

तेज ज्वार से निकालने में मिली मदद –
इंचस्केप शिपिंग ने बताया कि रविवार रात को तेज ज्वार आने की वजह से इस जहाज को निकालने में मदद मिली। नहर में जाम लगने की वजह से आपूर्ति सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई थीं, जिसका असर वैश्विक बाजारों में दिखने लगा था।

यातायात होगा बाहल-
अब स्वेज नहर में यातायात कब से बहाल किया जाएगा, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। नहर प्राधिकरण के अनुसार, लगभग 370 जहाज नहर के दोनों ओर से गुजरने के इंतजार में लगे हुए हैं, जिनमें 25 तेल के टैंकर भी शामिल हैं। फाइनेंशियल न्यूज वायर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इंतजार में खड़ी जहाजों की संख्या 450 भी हो सकती है।

Home / world / Miscellenous World / आखिरकार निकाला गया स्वेज नहर में फंसा मालवाहक जहाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.