script

देश-विदेश में होली की धूम, ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉर्ट मॉरिसन और अमरीकी सांसदों ने दी बधाई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2020 06:02:36 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS:

ऑस्ट्रेलिया में धूमधाम से मनाई गई होली
अमरीकी सांसदों ने होली की दी बधाई
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में खेली गई होली

holi festival of colours across the world

holi festival of colours across the world

नई दिल्ली। देशभर में जहां एक ओर रंग और गुलाल का पर्व होली ( #HappyHoli2020 ) धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, वहीं विदेशों में भी जमकर जश्न मनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया हो या अमरीका या फिर पाकिस्तान, हर जगह लोग होली का त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।

होली के इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और अमरीकी सांसदों ने बधाई दी है। पीएम मॉरिसन ने होली के इस पर्व को शांति और समृद्धि का त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे एक दूसरे की समृद्ध परंपराओं को साझा करने का अवसर मिलता है। ऑस्ट्रेलिया में हिंदू धर्म को मानने वाले समुदाय के लिए होली का विशेष महत्व है।

Holi के मौके पर धर्मेंद्र ने दी अपने फैंस को बधाई, कहा- त्योहार मनाएं, लेकिन कोरोनावायरस से सावधान

फेसबुक पोस्ट पर मॉरिसन ने एक वीडियो संदेश में जारी किया। अपने वीडियो संदेश में मॉरिसन ने कहा, ‘मैं रंगों का त्योहार मनाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जो आपको प्यार, खुशी, शांति और समृद्धि से भर दे।’

Holi Special: 300 रंगों से सजी है झाला जालिम सिंह की हवेली, 250 पुरानी चित्रकारिता में झलकी है होली की भव्यता

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में भी हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। डरबन में होलिका दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और फिर एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर लोगों ने बधाई दी।

ट्रेंडिंग वीडियो