script

केन्या: IED ब्लास्ट की चपेट में आया पुलिस वाहन, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 16, 2019 08:08:05 am

Submitted by:

Anil Kumar

केन्या के वजीर पूर्व में रिबा और कोंटन गांवों के बीच हुई यह घटना।
हमले के लिए अल-शबाब के आतंकियों पर शक जताया जा रहा है।

केन्या में IED ब्लास्ट

केन्या में पुलिस वाहन पर IED विस्फोट, हमले में 12 पुलिसकर्मियों की मौत

वजीर। सोमालिया की सीमा के नजदीक पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या के वजीर काउंटी क्षेत्र में एक पुलिस वाहन में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में 12 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ( IED ) की चपेट में आ जाने से उसमें सवार कम से कम 12 केन्याई पुलिस अधिकारी मारे गए।

इस घटना को लेकर अभी तक किसी भी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि बताया जा रहा है कि सोमालिया से आए आतंकियों ने यह हमला किया है।

अफगानिस्तान: मंत्रालय के कर्मचारियों की बस पर आईईडी से धमाका, 10 लोग घायल

अल-शबाब के आतंकियों पर हमले की आशंका

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अल-शबाब के आतंकवादी पड़ोसी सोमालिया से सीमा पार कर यहां आए। यह घटना वजीर पूर्व में रिबा और कोंटन गांवों के बीच हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच IED हमला किया गया। केवल एक पुलिसकर्मी ही हमले में बचा। वह गंभीर रूप से घायल है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

ट्रेंडिंग वीडियो