scriptGlobe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें | Important world news of the day | Patrika News

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2019 07:04:20 pm

मुश्किल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी
नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त
पाकिस्तानी चैनल ने उड़ाया भारतीय विंग कमांडर का मजाक
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के सौतेले भाई के बारे में बड़ा खुलासा
एमक्यूएम संस्थापक अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार

Globe 360

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की दस बड़ी खबरें

1- मुश्किल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी

– एनएबी अदालत में पेश हुए पूर्व पाक राष्ट्रपति जरदारी
– आसिफ अली जरदारी पर फर्जी खातों से लेन-देन का आरोप
– एनएबी कोर्ट ने जरदारी को दस दिन की रिमांड पर भेजा
– हाईकोर्ट ने जमानत अवधि बढ़ाने से किया था इंकार
– सोमवार शाम जरदारी हाउस से गिरफ्तार हुए पूर्व राष्ट्रपति
2- नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त

– नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से टक्कर
– हादसे में अब तक दो लोगों की मौत, 21 घायल
– भारतीय तीर्थयात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी बस
– मरने वाले दोनों नागरिक ओडिशा के निवासी थे
– बीरगंज स्थित भारतीय उच्चायोग को दी गई जानकारी
3- पाकिस्तानी चैनल ने उड़ाया भारतीय विंग कमांडर का मजाक

– भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तानी मीडिया की शर्मनाक हरकत
– विंग कमांडर अभिनंदन की नकल करते हुए उड़ाया मजाक
– 16 जून को भारत-पाक मैच के से पहले बनाया गया एड
– सोशल मीडिया में वायरल हुआ पाकिस्तान का बेतुका विज्ञापन
– एयर स्ट्राइक के बाद अभिनंदन को पाक ने किया था गिरफ्तार
4- उत्तर कोरियाई तानशाह किम जोंग के सौतेले भाई के बारे में बड़ा खुलासा

– सीआईए के एजेंट थे किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम
– वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में किया इस बात का दावा
– CIA और किम जोंग नाम के बीच सांठगांठ की खबर
– कई और देशों की एजंसियों के सम्पर्क में था किम जोंग नाम
– उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने किया खबर का खंडन
5 – भारतीय कलाकार की पेंटिंग ने बनाया इतिहास

– पेंटिंग ‘टू मेन इन बनारस’ रिकॉर्ड पैसों में हुई नीलाम
– 1980 के दशक में भूपेन खाखर ने बनाई थी यह पेंटिंग
– पेंटिंग में दर्शाया गया है दो पुरुषों के बीच समलैंगिक रिश्ता
– अपने जमाने में काफी विवादास्पद हो गई थी यह पेंटिंग
– 22 करोड़ रुपए में नीलाम हुई इस पेंटिंग ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
6- अफगानिस्तान ने रिहा किये 170 तालिबानी कैदी

– अफगानिस्तान ने रिहा किए तालिबानी के 170 कैदी
– शांति प्रक्रिया की कोशिशों के बीच अफगान सरकार का फैसला
– पुल-ए-चरखी जेल से रिहा किए गए तालिबानी कैदी
– दो दशकों से चल रहे गृह युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता
– तालिबान और अफगान सरकार के बीच कई बार टूटी है शांति वार्ता
7- अमरीका में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक की मौत

– अमरीका के न्यूयार्क में लैंडिंग के वक्त हेलीकॉप्टर क्रैश
– घटना के बाद छत पर आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया
– टाइम्स स्क्वायर के करीब एक इमारत में हुआ हादसा
– दुर्घटना ने दिला दी अमरीका में हुए 9/11 हमले की याद
– गगनचुंबी 54 मंजिला इमारत की छत पर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर
8 – एमक्यूएम संस्थापक अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार

– एमक्यूएम संस्थापक अल्ताफ हुसैन लंदन में गिरफ्तार
– मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक हैं अल्ताफ हुसैन
– मंगलवार सुबह लंदन में किया गया गिरफ्तार
– घृणा फैलाने वाले भाषण के सिलसिले में हुई कार्रवाई
– पाकिस्तान सरकार के निशाने पर थे अल्ताफ हुसैन
9 – चीन में भारी बारिश, 16 की मौत

– चीन में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही में 16 लोग मरे
– अब तक 12 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है
– बाढ़ की वजह से 1,300 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं
– 17,000 निवासियों को सुरक्षित इलाकों में भेजा गया
– चीन में कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
10- परमाणु निरस्त्रीकरण पर अमरीकी मुहिम

– इस महीने जापान, दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे पोम्पियो
– अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस का एलान
– शिंजो आबे से जी-20 शिखर सम्मलेन से इतर होगी मुलाक़ात
– जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद पोम्पियो दक्षिण कोरिया जाएंगे
– दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से करेंगे मुलाकात
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो