scriptGlobe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की 10 बड़ी खबरें | Important world news of the day | Patrika News

Globe 360°: एक क्लिक में जानें दुनिया की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 07, 2019 08:48:18 pm

अमरीकी चुनाव 2020 में कमला हैरिस का अभियान
भारतीय मूल की महिला अधिकारी से यूके में भेदभाव
इराक के 3 प्रांतों में आईएस के खिलाफ अभियान शुरू
भारत-श्रीलंका मैच के दौरान विवादित बैनर के साथ उड़ा प्लेन

Globe 360
ट्रंप प्रशासन अयोग्य और असुरक्षित : ब्रिटिश राजदूत

– ब्रिटेन के राजूदत किम डारोक का बड़ा बयान
– ट्रंप प्रशासन को ‘अयोग्य, असुरक्षित और अक्षम’ करार दिया
– ट्रंप के पास अहम मुद्दों की दूर-दृष्टि का अभाव
– जलवायु के मुद्दे पर अमरीका और ब्रिटेन के मतभेद
– अमरीकी प्रशासन पर अपने हित साधने का आरोप
राष्ट्रपति सिरीसेना का वीटो

– श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना का बड़ा फैसला
– अमरीका के साथ महत्वपूर्ण सैन्य सौदे पर वीटो
– अमरीका के साथ सैन्य समझौते की अनुमति नहीं
– श्रीलंका सरकार के फैसले पर सिरिसेना का वीटो
– अमरीकी सैनिकों को बंदरगाहों तक फ्री इंट्री नहीं
अफगानिस्तान बम धमाके में 12 की मौत

– अफगानिस्तान के गजनी शहर में आत्मघाती कार धमाका
– बम ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई
– इस घटना में करीब 179 लोग घायल हो गए हैं
– तालिबान ने ली इस धमाके की जिम्मेदारी
– राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के पास हुआ धमाका
ईरान का नया फैसला

– 2015 के परमाणु सौदे को ईरान ने नकारा
– परमाणु सौदे से अधिक यूरेनियम संवर्धन करेगा ईरान
– यूरेनियम संवर्धन को पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का एलान
– ईरान और यूरोपीय देशों के बीच नए समझौते का प्रयास
– बुशहर एटॉमिक प्लांट में जल्द शुरू होगा प्रयोग
अल अजीजिया केस में नया मोड़

– पाकिस्तान में अल अजीजिया केस में नया मोड़
– न्यायाधीश पर दबाव में फैसला सुनाने का आरोप
– नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई थी
– मरियम नवाज ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप
– पार्टी का दावा, नवाज के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं
फ्लोरिडा में बड़ा हादसा

– फ्लोरिडा के प्लानटेशन शहर में बड़ा हादसा
– शॉपिंग मॉल में अचानक हुआ संदिग्ध विस्फोट
– विस्फोट से आसपास के क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा
– धमाके में कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं
– विस्फोट से शॉपिंग सेंटर को बहुत नुकसान हुआ है
अमरीकी चुनाव 2020 में कमला हैरिस का अभियान

– राष्ट्रपति पद की रेस में भारतीय मूल की कमला हैरिस
– अश्वेत समुदाय के लिए किया महत्वपूर्ण ऐलान
– कमला हैरिस ने रंगभेद का मुद्दा उठाते हुए किया ऐलान
– अश्वेतों के लिए 100 बिलियन डॉलर की योजना
– योजना के तहत अश्वेत समुदाय घर दिया जाएगा
भारतीय मूल की महिला अधिकारी से भेदभाव

– भारतीय मूल की महिला अधिकारी से लंदन में भेदभाव
– परम संधू नामक भारतीय मूल की अधिकारी का आरोप
– महिला अधिकारी ने लगाया नस्लभेद का आरोप
– स्कॉटलैंड यार्ड के खिलाफ दायर किया मुकदमा
– परम संधो को मिल चुका है एशियन वूमेन अचीवमेंट अवार्ड
इराक के 3 प्रांतों में आईएस के खिलाफ अभियान शुरू

– इराकी बलों ने आईएस के खिलाफ शुरू किया अभियान
-अंबर, सलाउद्दीन और नीनवे प्रांतों में आर्मी ऑपरेशन
-रविवार सुबह तड़के पहले चरण के हमले शुरू किए गए
-सैनिकों ने तीन प्रांतों में आक्रामक अभियान चलाया
-अदेल अब्दुल महदी के नेतृत्व में सेना हुई रवाना
भारत-श्रीलंका मैच के दौरान विवादित बैनर के साथ उड़ा प्लेन

– ‘जस्टिस फॉर कश्मीर’ बैनर के साथ गुजरा प्लेन
– टू-सीटर विमान की टेल में
– लीड्स में भारत-श्रीलंका मैच की घटना
– भारत ने राष्ट्रमंडल हाई कमीशन से दर्ज किया विरोध
– बीसीसीआई ने इस बारे में आईसीसी को पत्र लिखा
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो