script

क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण में सहयोग के लिए भारत ने यूूएई का शुक्रिया अदा किया

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2018 06:45:01 pm

Submitted by:

mangal yadav

अगस्टा वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण में सहयोग के लिए भारत ने यूूएई सरकार का शुक्रिया अदा किया है।

MEA

क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण में सहयोग के लिए भारत ने यूूएई का शुक्रिया अदा किया

नई दिल्लीः अगस्टा वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण में सहयोग के लिए भारत ने यूूएई सरकार का शुक्रिया अदा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यूूएई सरकार से भारत ने मिशेल के प्रत्यर्पण के लिए सहयोग की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यूएई के सहयोग से ही मिशेल को भारत लाया जा सका। रवीश कुमार ने कहा कि मिशेल को भारत लाने में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलि‍कॉप्टर डील में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को मंगलवार देर रात दुबई से दिल्‍ली लाया गया।

https://twitter.com/hashtag/KartarpurCorridor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

करतारपुर कॉरिडोर पर पाक पूरा करे अपना वादा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर के मामले में पाकिस्तान सरकार ने सिखों की भावनाओं से खेलने की कोशिश की। उन्होंने उम्मीद जताई कि करतारपुर मामले में पाकिस्तान अपने वादों को पूरा करेगा। इसके अलावा रवीश कुमार ने ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चाबहार में आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा हम ईरान और पीड़ितों के परिवारों के लिए शोक व्यक्त करते हैं। अपराधियों को जल्द से जल्द सजी मिलनी चाहिए।

 

 

 

ट्रेंडिंग वीडियो