script

लाइब्रेरिया: सोने की खान धस जाने से पांच की मौत, 40 अभी भी लापता

Published: Feb 14, 2019 11:02:48 am

Submitted by:

Mohit Saxena

निंबा काउंटी सुप्रीटेेडेंट डोर कूपर का कहना है कि बचाव कर्मी लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं

gold mine

लाइब्रेरिया: सोने की खान धस जाने से पांच की मौत, 40 अभी भी लापता

मोनरोविया। लाइब्रेरिया में शनिवार को एक सोने की खान धस जाने के कारण कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। बुधवार को इस खान से पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी भी 40 मजूदरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। निंबा काउंटी सुप्रीटेेडेंट डोर कूपर का कहना है कि बचाव कर्मी लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि खान के मलबे को हटाने के लिए उनके पास उचित मशीने नहीं हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

एक लाख से ज्यादा मजदूर काम कर रहे

इस कारण मलबे को हटाने में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के तापिता क्षेत्र में कई अवैध खाने माजूद हैं,जो बिना किसी अनुमति के चल रही हैं। यहां पर करीब एक लाख कर्मचारी काम कर रहा है। यहां पर कानून का राज नहीं है। ऐसे में इस तरह से खान में काम करने वाले मजदूरों की जिंदगियां संकट में है। इस घटना के बाद यहां की सरकार ने अवैध खानों को बंद करने तैयारी कर रही है, मगर इससे लाखों परिवारों को खाने के लाले पड़ जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो