scriptव्यस्त सड़क को पार करने में बुजुर्ग महिला को हुई दिक्कत, कार सवार ने जो किया वो गजब था! | man inside a car helped a woman who was crossing the busy road | Patrika News

व्यस्त सड़क को पार करने में बुजुर्ग महिला को हुई दिक्कत, कार सवार ने जो किया वो गजब था!

Published: Nov 18, 2017 09:43:16 am

Submitted by:

राहुल

ऐसी सड़कें जो बेहद व्यस्त मानी जाती हैं, जहाँ वाहनों की आवाजाही अपनी चरम पर होती है वहां पैदल लोगों के लिए सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है

man inside a car helped a woman
नई दिल्ली: ऐसी सड़कें जो बेहद व्यस्त मानी जाती हैं, जहाँ वाहनों की आवाजाही अपनी चरम पर होती है वहां पैदल लोगों के लिए सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर उस वहां जहाँ पैदल पार पथ नहीं होते। ऐसे में राहगीरों को जेब्रा क्रासिंग का सहारा लेना पड़ता है। वैसे तो जेब्रा क्रासिंग का पहला नियम यह कहता है कि अगर कोई राहगीर वहां खड़ा दिखाई दे जो वहां सडक पार करना चाहता है तो वाहनों को पहले उन्हें निकलने पास देना चाहिये। लेकिन अमूमन ऐसा देखा नहीं जाता। वाहन सवार लोग जेब्रा क्रासिंग से बेपरवाह अपने वाहन तेज रफ़्तार से दौडाए जाते हैं ऐसे में लाज़मी है कि पैदल राहगीर को सडक पार करने में काफी वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है।
कुछ इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन के शहर जिंहुआ का है, जहाँ एक बुजुर्ग महिला एक व्यस्त सड़क को पार करने की कोशिश कर रही है लेकिन वाहनों की रफ़्तार और सरपट दौड़ते वाहन की वजह से उसे ऐसा करने में मुश्किल हो रही है लेकिन सभी वाहन उसकी इस तकलीफ से बेपरवाह अपने रास्ते चले जा रहे हैं। इस बीच एक कार सवार ने महिला को सडक पार कराने के लिए पहले आप वाली नीति को अपनाया और कुछ ऐसा किया जिससे महिला दूसरी ओर पहुँचने में कामयाब हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो