विश्‍व की अन्‍य खबरें

व्यस्त सड़क को पार करने में बुजुर्ग महिला को हुई दिक्कत, कार सवार ने जो किया वो गजब था!

ऐसी सड़कें जो बेहद व्यस्त मानी जाती हैं, जहाँ वाहनों की आवाजाही अपनी चरम पर होती है वहां पैदल लोगों के लिए सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है

Nov 18, 2017 / 09:43 am

राहुल

नई दिल्ली: ऐसी सड़कें जो बेहद व्यस्त मानी जाती हैं, जहाँ वाहनों की आवाजाही अपनी चरम पर होती है वहां पैदल लोगों के लिए सड़क पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर उस वहां जहाँ पैदल पार पथ नहीं होते। ऐसे में राहगीरों को जेब्रा क्रासिंग का सहारा लेना पड़ता है। वैसे तो जेब्रा क्रासिंग का पहला नियम यह कहता है कि अगर कोई राहगीर वहां खड़ा दिखाई दे जो वहां सडक पार करना चाहता है तो वाहनों को पहले उन्हें निकलने पास देना चाहिये। लेकिन अमूमन ऐसा देखा नहीं जाता। वाहन सवार लोग जेब्रा क्रासिंग से बेपरवाह अपने वाहन तेज रफ़्तार से दौडाए जाते हैं ऐसे में लाज़मी है कि पैदल राहगीर को सडक पार करने में काफी वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है।
कुछ इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन के शहर जिंहुआ का है, जहाँ एक बुजुर्ग महिला एक व्यस्त सड़क को पार करने की कोशिश कर रही है लेकिन वाहनों की रफ़्तार और सरपट दौड़ते वाहन की वजह से उसे ऐसा करने में मुश्किल हो रही है लेकिन सभी वाहन उसकी इस तकलीफ से बेपरवाह अपने रास्ते चले जा रहे हैं। इस बीच एक कार सवार ने महिला को सडक पार कराने के लिए पहले आप वाली नीति को अपनाया और कुछ ऐसा किया जिससे महिला दूसरी ओर पहुँचने में कामयाब हुई।
चीन के के एक शहर में घटी इस घटना को वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने कैद कर लिया। उस कार सवार ने जेब्रा क्रॉसिंग पर कुछ ऐसा तरीका अपनाया जिसकी तारीफ हर ओर की जा रही है। महिला को सड़क पार कराने के लिए कार सवार ने न केवल अपनी गाड़ी रोक कर उसे पास दिया बल्कि उसकी मदद के लिए उस पूरे रास्ता को ही ब्लॉक कर दिया।
चीन के ‘पीपल्स डेली’ ने फेसबुक पर इसे पोस्ट किया है। वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि कार सवार ने जेब्रा क्रॉसिंग से पहले न सिर्फ अपनी गाड़ी रोकी बल्कि उसकी मदद के लिए आगे आकर अपनी गाड़ी को बीच में लगा कर रोड भी ब्लॉक कर दिया।

Home / world / Miscellenous World / व्यस्त सड़क को पार करने में बुजुर्ग महिला को हुई दिक्कत, कार सवार ने जो किया वो गजब था!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.