विश्‍व की अन्‍य खबरें

गर्भपात कानून में ढील से गुस्साए लाखों लोगों ने निकाला मार्च, प्रेग्नैंट्स भी शामिल

6 Photos
Published: March 12, 2018 11:10:58 am
1/6

आयरलैंड में गर्भपात को लेकर सरकार के एक फैसले पर लोगों ने कड़ा विरोध किया है।

2/6

दरअसल अभी तक आयरलैंड में गर्भपात प्रतिबंधित है। लेकिन वहां की सरकार ने गर्भपात प्रतिबंधित करने वाले कानून में ढील देने का फैसला किया है, जिसके चलते आने वाले दिनों में 12 सप्ताह के गर्भवती महिलाओं को बच्चा अबॉर्ट करने का हक दिया जा सकता है।

3/6

इसी के विरोध में शनिवार को वहां की राजधानी डबलिन में एक बड़ी रैली निकली गयी, जिसमें देश-विदेश से लगभग एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया।

4/6

रैली में कुछ गर्भवती महिलाएं भी शामिल हुईं।

5/6

पूरे शहर में मार्च कर के ये रैली संसद भवन पहुंची और गर्भपात के विरुद्ध नारे लगाए।

6/6

आपको बता दें अभी तक आयरलैंड में अवैध गर्भपात करने पर 14 साल तक की जेल होती है। लेकिन 2012 में एक महिला के समय पर गर्भपात न होने की वजह से हुईं मौत के बाद 2013 में इस कानून में संशोधन किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.