scriptमेक्सिको: जुलूस में पटाखों के विस्फोट से दहला गिरजाघर, 7 लोग मरे | mexico: Seven people die in a procession from firecrackers | Patrika News

मेक्सिको: जुलूस में पटाखों के विस्फोट से दहला गिरजाघर, 7 लोग मरे

locationनई दिल्लीPublished: Dec 12, 2018 11:44:47 am

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

विस्फोट के कारण मरने वालों में 11 और 12 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं।

maxico

मेक्सिको: जुलूस में पटाखों के विस्फोट से दहला गिरजाघर, 7 लोग मरे

मेक्सिकों में गिरजाघर की ओर से निकाले गए एक जुलूस में पटाखों से भयानक विस्फोट हो गया। इसमें 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इनकी उम्र 11 और 12 साल बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन ने जमाल खशोगी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2018’ के लिए चुना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- उत्तर-पश्चिम मेक्सिको सिटी से 145 किलोमीटर (90 मील) दूर टेक्विसुआपन में सैन जोस पैरिश एट्रियम में सुबह के आसपास यह विस्फोट हुआ।
यह भी पढ़ें: काबुल में सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर बड़ा हमला, 5 लोगों की मौत

क्वेरेटारो के आपातकाल प्रतिक्रिया अधिकारी गेब्रियल बस्तरराच के अनुसार- दिसंबर महीने में इलाके में कई तरह के उत्सव मनाए जाते हैं। क्रिसमस के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इन उत्सवों में लोग आतिशबाजी और पटाखों का भी इस्तेमाल करते हैं। इस उत्सव में भी लोगों को फोड़ने के लिए पटाखे दिए गए थे, किंतु अनहोनी हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो