विश्‍व की अन्‍य खबरें

पोत एल फारो के डूबने की आशंका, शव बरामद

च्रकवाती तूफान
जोक्वीन के कारण बहामा द्वीप में लापता हुए मालवाहक पोत अल फारो के चालक दल के एक
सदस्य का शव मिल गया है

Oct 06, 2015 / 11:33 am

सुनील शर्मा

Greek island

मियामी। च्रकवाती तूफान जोक्वीन के कारण बहामा द्वीप में लापता हुए मालवाहक पोत अल फारो के चालक दल के एक सदस्य का शव मिल गया है और इसी के साथ पोत के डूबने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के तटरक्षा कप्तान मार्क फेडो ने यहा संंवाददाताओं से कहा, “हम यह मानकर चल रहें हैं कि पोत डूब चुका है और राहत एंंव बचाव दल के सदस्य अब पोत की तलाश नहीं कर रहे हैं।”

चक्रवाती तूफान में फंसने के बाद पोत ने गुरूवार को आपात संकेत भेजे थेे। इस पोत में 33 लोग सवार थे जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 32 लोग अभी भी लापता हैं। लापता हुए लोगों में अधिकतर अमेरिकी हैं। मंगलवार को फ्लोरिडा के जैक्सनविले से यह मालवाहक जहाज प्यूटो रिको के लिए चला था लेकिन गुरूवार को यह लापता हो गया। जहाज के तूफान में फंस कर डूबने की आशंका जताई जा रही है।

Home / world / Miscellenous World / पोत एल फारो के डूबने की आशंका, शव बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.