विश्‍व की अन्‍य खबरें

सिर्फ धरती ही नहीं स्पेस में भी बंदरों ने मचाया आतंक

8 Photos
Published: November 22, 2017 05:44:38 pm
1/8
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की हाल ही में कुछ फोटोज वायरल हुई हैं। इन फोटोज में नासा के यानों के अंदर चिंपांजी और बंदर भी दिख रहे हैं।
2/8
बता दें यह तस्वीरें उन शुरुआत दिनों की हैं जब नासा ने स्पेस में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था।
3/8
हालांकि बीते कुछ सालों में अमेरिका ने स्पेस में बाकी देशों को पीछे छोड़ते हुए अपना राज कायम कर लिया है।
4/8
लेकिन आपको पता है कि 1950-60 का दौर में अमेरिका की नासा और सोवियत संघ की ‘रोस्कॉस्मस’ के बीच स्पेस में सबसे पहले पहुंचने की जंग छिड़ी थी। इसी रेस को जीतने के लिए नासा ने 1948 से टेस्टिंग के तौर पर बंदरों को स्पेस में भेजा था।
5/8
यह फोटोज उन्हीं शुरुआत के दौर की ही हैं। बताया जा रहा है कि 1959 के दौर में बंदरों को स्पेस ले जाया जाता था। स्पेस की दुनिया में अपने प्रतिद्वंदी रोसकॉस्मस से आगे रहने के लिए नासा ने 1948 में ही बंदरों को स्पेस में भेजना शुरू कर दिया था।
6/8
हालांकि, नासा को पहली सफलता 28 मई 1959 में मिस बेकर के स्पेस से सही-सलामत लौटने पर मिली थी।
7/8
1961 में हैम नाम के चिंपांजी को भेजने से पहले बकायादा ट्रेनिंग मुहैया कराई गई।
8/8
हैम को रॉकेट के लीवर्स तक ऑपरेट करने के लिए ट्रेन किया गया था ताकि स्पेस की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.