scriptBritain में कोरोना से अब तक एक लाख से अधिक की मौत, दुनियाभर में संक्रमितों का आकड़ा 10 करोड़ पार | More than one lakh deaths due to corona in Britain so far, worldwide infected figures exceed 100 million | Patrika News

Britain में कोरोना से अब तक एक लाख से अधिक की मौत, दुनियाभर में संक्रमितों का आकड़ा 10 करोड़ पार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2021 09:06:34 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

Coronavirus World Update: ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 104,000 हो गई है, जो कि अमरीका, ब्राजील और भारत के बाद सबसे अधिक है।
दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 100,401,592 हो गई है।

corona_update.jpg

Corona infection cases cross 5 crore worldwide, more than 12.5 lakh deaths so far

लंदन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही पूरी दुनिया में लगातार नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि हर दिन लाखों की संख्या में नए केस दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। इन सबके बीच कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

जहां एक ओर ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है, वहीं पूरे विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि देशभर में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 1 लाख पार कर गई है।

America: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रपति बिडेन ने यूरोप और दक्षिण अफ्रीका के यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध

स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बीबीसी ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 104,000 हो गई है, जो कि अमरीका, ब्राजील और भारत के बाद सबसे अधिक है।

स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय और उसके समकक्षों ने बताया कि सप्ताह में कोरोना वायरस से कुल 7,776 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मंगलवार तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,680,101 हो गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yxa6w

दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ पार

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ पार हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 21.52 लाख से अधिक हो गई है। दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 100,401,592 हो गई है, जबकि 2,152,820 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 72,437,660 लोग ठीक हो चुके हैं।

मालूम हो कि कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमरीका पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर है। इसके बाद रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, इटली, टर्की में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

देश में Corona Vaccination ने पकड़ी रफ्तार, एक हजार लोगों में साइड इफेक्ट के साथ 4 दिन में आंकड़ा इतने लाख हुआ पार

मालूम हो कि दुनियाभर के 55 फीसदी से ज्यादा लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमरीका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली। वहीं, दुनिया के 33 देश ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमितों की पांच लाख से अधिक हो चुकी है। इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है। इसके अलावा 20 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें से 14 देश ऐसे हैं जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yxay8

ये हैं दुनिया के टॉप-10 प्रभावित देश

देश का नामसंक्रमितों की संख्यामरने वालों की संख्या
अमरीका25,864,980431,446
भारत10,682,909153,703
ब्राजील8,872,964217,712
रूस3,756,93170,482
ब्रिटेन3,680,101104,000
फ्रांस3,057,85773,494
स्पेन2,697,29456,208
इटली2,475,37285,881
तुर्की2,435,24725,210
जर्मनी2,157,43453,765
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yx8se
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो