scriptनासा का भारत को न्योता, आओ मिलकर भेजते हैं मंगल पर यात्री | NASA invites India to jointly explore Mars, send astronauts | Patrika News

नासा का भारत को न्योता, आओ मिलकर भेजते हैं मंगल पर यात्री

Published: Feb 29, 2016 07:55:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

मंगल मिशन से प्रभावित हो अमरीकी एजेंसी नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के निदेशक चार्ल्स इलाची ने भारत को न्योता भेजा

nasa

nasa

नई दिल्ली/ कोलंबिया। हमारे सफल सस्ते मंगल मिशन से प्रभावित हो अमरीकी एजेंसी नासा की जेट प्रोपल्शन लैबोरेटरी के निदेशक चार्ल्स इलाची ने भारत को न्योता भेजा कि साथ मिलकर मंगल का अन्वेषण करें। दोनों मंगल मिशन पर मिलकर काम कर सकते हैं। चार्ल्स ने कहा, मंगल पर मानवीय अंतरिक्ष यान भेजना मिशन का अहम हिस्सा है। भारत की दिलचस्पी भी होगी। दोनों मिलकर लाल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेज सकते हैं। मालूम हो, नासा में भारतीयों का दबदबा है।

24 सितंबर 2014 को प्रथम प्रयास में भारत के यान का मंगल कक्षा में प्रवेश
05 नवंबर 2013 को इसरो ने अथक प्रयास से किया था प्रक्षेपण
2024 तक हॉलैंड की मार्स वन मंगल पर इंसानी बस्ती बसाना चाहती।


अमरीकियों की नौकरियां खा रहा भारत : ट्रंप
उधर, अमरीकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की दौड़ में आगे चल रहे रिपब्लिकन पार्टी के डॉनल्ड ट्रंप ने सुपर ट्यूजडे से पहले फिर भारत व चीन पर भड़ास निकाली। आरोप जड़ा, ये दोनों अमरीकियों की नौकरियां छीन रहे हैं। राष्ट्रपति बना तो ये नौकरियां वापस लाएंगे। 69 वर्षीय ट्रंप ने उम्मीद जताई कि सुपर ट्यूजडे में कामयाबी हासिल कर सभी 11 राज्यों की प्राइमरी में जीत पा लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो