scriptदुनियाभर में 10 करोड़ के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 21.42 लाख से अधिक की मौत | Number of corona infected reached 10 million worldwide, more than 21.42 lakh deaths so far | Patrika News

दुनियाभर में 10 करोड़ के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 21.42 लाख से अधिक की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2021 10:35:50 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

World Corona Update: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब तक 99,924,123 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,142,209 हो गया है।
भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 1,06,67,736 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,53,470 तक पहुंच गया है।

corona_update.png

Coronavirus Cases Records 6.56 Lakh In A Day , More Than 13 lakh Deaths Till Now

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से जूझ रही पूरी दुनिया में तेजी के साथ अभी भी हर दिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं, जबकि हजारों लोगों की मौत हो रही है। हालांकि दुनियाभर के कई देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने से इससे बचाव की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

इन सबके बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पूरे विश्व में 10 करोड़ के करीब पहुंच गया है, जबकि अब तक 21.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे 4 लाख 55 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Republic Day 2021 : इस वर्ष कोरोना के कारण संसद और विधानसभा की बैठकों में हुआ बदलाव

वल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब तक 99,924,123 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,142,209 हो गया है। अच्छी बात ये है कि 71,886,971 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभी भी सक्रिय मामलों की संख्या 25,893,069 है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ywiwj

अमरीका में अब तक 4.29 लाख की मौत

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित हुआ है। अमरीका में कोरोना से अब तक 4 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमितों की संख्या 2.57 करोड़ से अधिक हो गई है। बीते 24 घंटे में अमरीका में 1800 से अधिक लोगों की जान गई है, जबकि 1.67 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

अमरीका के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में है। हालांकि भारत में हर दिन नए मामलों की संख्या में कमी रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घंटे में करीब 130 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में अब तक संक्रमितों की संख्या 1,06,67,736 हो गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,53,470 तक पहुंच गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ywihm

ये हैं दुनिया के टॉप-10 प्रभावित देश

आपको बता दें कि कोरोना से सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमरीका पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर है। इसके बाद रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, इटली, टर्की में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दरकिनार कर दूसरे चरण में हेल्थ वर्करों ने लगवाया टीका

मालूम हो कि दुनियाभर के 55 फीसदी से ज्यादा लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है। ये देश हैं- अमरीका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली। वहीं, दुनिया के 33 देश ऐसे हैं जहां पर कोरोना संक्रमितों की पांच लाख से अधिक हो चुकी है। इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है। इसके अलावा 20 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, इनमें से 14 देश ऐसे हैं जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है।

देश का नामसंक्रमितों की संख्यामरने वालों की संख्या
अमरीका 25,717,562429,616
भारत10,672,035153,525
ब्राजील8,844,600217,081
रूस3,738,69069,918
ब्रिटेन3,669,65898,531
फ्रांस3,053,61773,049
स्पेन2,603,47255,441
इटली2,466,81385,461
तुर्की2,435,24725,210
जर्मनी2,150,24052,924
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ywh0h
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो