scriptपाकिस्तान ने सीपीईसी पर उठाए सवाल, सेना प्रमुख पहुंचे चीन | Pakistan raises questions on CPEC, Army chief arrives in China | Patrika News

पाकिस्तान ने सीपीईसी पर उठाए सवाल, सेना प्रमुख पहुंचे चीन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2018 10:46:25 pm

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार को इस समझौते पर काम को एक साल के लिए रोकना चाहिए।

pak china

पाकिस्तान ने सीपीईसी पर उठाए सवाल, सेना प्रमुख पहुंचे चीन

पाकिस्तान की इमरान सरकार के आर्थिक सलाहकार की ओर से चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक्स कोरिडोर (सीपीईसी) परियोजना पर उठाए गए सवलों के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा चीन पहुंच गए हैं। बता दें, इससे पहले इस्लामाबाद में चीन के राजदूत ने पाकिस्तान के आर्थिक सलाहकार को तलब कर लिया था।
नवाज शरीफ भ्रष्टाचार केस: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी की याचिका खारिज की

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि- सेना प्रमुख की इस यात्रा के दौरान चीनी नेतृत्व का प्रयास पाकिस्तान में 60 बिलियन डॉलर के निवेश वाली आर्थिक कॉरिडोर परियोजना की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है। बता दें, कि इमरान खान सरकार के आर्थिक सलाहकार ने अपना मत रखा था कि पाकिस्तानी कंपनियों के हित को देखते हुए इस परियोजना को कुछ दिनों के लिए टाल देना चाहिए।
आर्थिक मामलों के सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाउद ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार को इस समझौते पर काम को एक साल के लिए रोकना चाहिए। यही नहीं, उन्होंने यह सलाह भी दी थी कि सरकार के लिए संभव हो, तो इस समझौते को कम से कम पांच साल के लिए ठंडे बस्ते में डाल देना चाहिए।
पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पैरोल अवधि बढ़ाने में लगी पार्टी

पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार- इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी ने भी संकेत दिए थे कि वह पाकिस्तान के साथ 2006 में हुए इस आर्थिक समझौते को नए सिरे से करने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान में पीएम आवास की 70 लग्जरी कारों की नीलामी

मामले से जुड़े लोगों का मानना है कि दोनों देशों के बीच यह विवाद 62 बिलियन डॉलर के इकोनॉमिक कॉरिडोर के उस हिस्से से संबंधित है जो मौजूदा समय में एशिया को यूरोप से जोड़ने के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं इस विवाद में ग्वादर पोर्ट के विस्तार और रोड और रेल नेटवर्क समेत पावर प्लांट परियोजना भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अब देखना यह है कि सेना प्रमुख के इस दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान चीन के साथ सीपीईसी पर क्या रुख अपनाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो