जयपुर
Published: October 11, 2020 09:40:49 pm
इस्लामाबाद. फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स Financial Action Task Force (एफएटीएफ) के प्रतिबंधों से बचने के लिए पाकिस्तान ने कैपिटल हिल्स में टॉप लॉबिस्ट फर्म लिंडेन स्ट्रैटेजीज को लगाया है। यह टीम DONALD TRUMPH प्रशासन का नजरिया बदलने के लिए काम करेगी, जिससे कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट (GREY LIST) से बाहर आ सके।
21 से बैठक होगी
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की 21 से 23 अक्टूबर बैठक होने वाली है। ब्लैक लिस्ट (BLACK LIST) से बचने के लिए किसी देश को 39 सदस्य देशों में से तीन का समर्थन जरूरी होता है। पाकिस्तान को पहले से ही चीन, तुर्की और मलेशिया का समर्थन हासिल है इससे पहले एफएटीएफ ने जून में हुई बैठक के बाद पाक को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह आतंकियों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।
ग्रे लिस्ट से निकलने की तैयारी
इसलिए अब उसकी कोशिश ग्रे लिस्ट से बाहर निकलने की है। इसके लिए 39 सदस्य देशों में से 12 का समर्थन चाहिए, जिसकी उम्मीद बहुत कम है। ऐसे में उसे अमरीका का मदद की जरूरत होगी। यही कारण है कि वह अमरीका के सामने अपनी छवि सुधारने के लिए लॉबिस्ट फर्म को काम पर लगाया है जो ये सरकार से संबंध बनाने, रणनीतिक संचार, व्यापार सलाहकार व राजनीतिक परामर्श में विशेषज्ञता रखती है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें