scriptPICS: लैंडिंग के समय रनवे पर फिसला विमान, समुद्र में डूबने से ठीक पहले कीचड़ में फंसा | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

PICS: लैंडिंग के समय रनवे पर फिसला विमान, समुद्र में डूबने से ठीक पहले कीचड़ में फंसा

3 Photos
6 years ago
1/3

नई दिल्ली। तुर्की में काला सागर के पास एक भीषण हवाई हादसा होते-होते बच गया। 168 सवारियों को ले जा रहा विमान रनवे से होता हुआ सीधा काला सागर के किनारे जाकर रुक गया। इस हादसे में सभी 165 यात्री समेत कुल 168 लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि रनवे पर लैंडिंग के समय पेगासस एयरलाइंस का विमान फिसल गया था और पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया था।

2/3

रनवे से फिसलता हुआ विमान सीधा काला सागर के किनारे जा पहुंचा और वहां मौजूद कीचड़ में फंसकर लटक गया। पूरा मामला तुर्की के ट्रैबज़ॉन एयरपोर्ट का है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य को बहुत तेज़ी से चलाया गया। जिसकी वजह से सभी 165 यात्रियों समेत सभी 168 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

3/3

पेगासस एयरलाइंस का बोइंग 737 यात्री विमान अंकारा से ट्रैबज़ॉन एयरपोर्ट ही आ रहा था और लैंडिंग के समय ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि काफी ठंड होने की वजह से रनवे पर बर्फ की पतली परत जम गई थी, जिसकी वजह से विमान लैंडिंग के समय फिसल गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.