विश्‍व की अन्‍य खबरें

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम में शिरकत की, ‘जय हिंद’ के नारे से हुआ स्वागत

पीएम ने इस मौके पर योग को भारत की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि योग भारत को पश्चिमी दुनिया से जोड़ने का काम कर रहा है

Nov 30, 2018 / 08:45 am

Siddharth Priyadarshi

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम में शिरकत की, ‘जय हिंद’ के नारे से हुआ स्वागत

ब्यूनस आयर्स। जी 20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यक्रम के तहत ‘योगा फॉर पीस’ नामक कार्य्रकम में भाग लिया। पीएम ने इस मौके पर योग को भारत की सांस्कृतिक विरासत बताते हुए कहा कि योग भारत को पश्चिमी दुनिया से जोड़ने का काम कर रहा है। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि आज के कार्यक्रम को “शांति के लिए योग” कहा जा रहा है। योग के किसी प्रोग्राम के लिए इससे बेहतर नाम ढूंढना मुश्किल है। योग हमें बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करता है। यह हमारे दिमाग में हमारे शरीर और शांति को ताकत देता है।

योग फॉर पीस

योग की महत्ता को रेखांकित करने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग नाम के संगठन ने किया था। इस मौके पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि योग करने से दिमाग में शांति रहती है। योग करने वाले जब किसी व्यक्ति के दिमाग में शांति होगी तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में शांति होगी। स्वास्थ्य, विश्व कल्याण और शांति के लिए यह दुनिया को भारत का उपहार है। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा, “मैं ओडिशा, भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप के दौरान अपना पहला मैच जीतने के लिए अर्जेंटीना हॉकी टीम को बधाई देता हूं।” पीएम ने आने वाले मैचों लिए टीम की शुभकामनाएं दीं।

क्या कहा पीएम ने

पीएम ने अपने भाषण में जी -20 शिखर सम्मेलन का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस सम्मलेन में कई वैश्विक मुद्दों जैसे टिकाऊ विकास, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अपराधियों पर चर्चा की जाएगी। पीएम ने कहा कि ये पूरी दुनिया के हित में हैं सिर्फ भारत और अर्जेंटीना नहीं। अर्जेंटीना में “योग के लिए शांति” कार्यक्रम के आयोजन कोभारत और अर्जेंटीना के खुशनुमा विकास के लिए अच्छा कदम बताते हुए पीएम ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच आत्मीयता और भी बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि जहां अर्जेंटीना को भारत के दर्शन, कला, संगीत और नृत्य में रुचि है, तो भारत में अर्जंटीना के फुटबाल स्टार्स मैराडोना के लाखों दीवाने हैं। अर्जेंटीना के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि वह 15 हज़ार किलोमीटर से भी अधिक का सफ़र तय कर आये हैं लेकिन लोगों के उत्साह और प्रेम से बिलकुल नहीं लगा कि वो कहीं भारत से बाहर हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम में शिरकत की, ‘जय हिंद’ के नारे से हुआ स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.