scriptसोचि में 21 मई को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन करेंगे मुलाकात, अहम मसलों पर होगी चर्चा | PM Modi and Putin meet in Sochi on May 21, discussions on key issues | Patrika News

सोचि में 21 मई को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन करेंगे मुलाकात, अहम मसलों पर होगी चर्चा

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2018 05:03:11 am

Submitted by:

Anil Kumar

अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी और पुतिन ईरान परमाणु समझौते से अमरीका के हटने के प्रभाव सहित अन्य वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर सकते हैं

प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते 21 मई को रूस के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता में भाग लेगें। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस अनौपचारिक बैठक में पीएम मोदी और पुतिन ईरान परमाणु समझौते से अमरीका के हटने के प्रभाव सहित अन्य वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर सकते हैं।

वर्ष 2000 से हो रहा है शिखर बैठक का आयोजन

गौरतलब है कि पीएम मोदी 21 मई की सुबह पुतिन के साथ अनौपचारिक बातचीत के लिए रूस के खुबसूरत शहर सोचि पहुंच सकते हैं। बता दें कि रूस और भारत के शीर्ष नेतृत्व के बीच सालाना शिखर बैठकों का सिलसिला 2000 से शुरू हुआ है और हर वर्ष बारी-बारी से मास्को और नई दिल्ली में बैठकें आयोजित की जाती हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अनौपचारिक वार्ता की शुरुआत चीन के साथ की है। इत तरह के वार्ता के लिए किसी तरह की कोई घोषणापत्र जारी नहीं किया जाता है और बातचीत के लिए दोनों नेता अपने हिसाब से कोई भी मुद्दा चुन लेते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना में यहां हुआ बड़ा घोटाला, जब खुला राज तो अधिकारी भी साध गए चुप्पी

विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की संभावना

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और पुतिन के बीच चार से छह घंटे की बातचीत हो सकती है। हालांकि इस बैठक के लिए कोई औपचारिक एजेंडा नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना कम है। हालांकि दोनों नेताओं के बीच ईरान परमाणु समझौते से अमरीका के हटने, अफगानिस्तान व सीरिया में हालात, आतंकवाद के खतरे तथा आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) व ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बैठकों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावे अमरीका के नए कानून सीएएटीएसए के तहत रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से भारत-रूस रक्षा सहयोग पर किया असर पड़ेगा इस संबंध में बातचीत हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो