scriptजर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, ह्यूस्टन की यात्रा पर होंगे रवाना | PM MODI Reached germany | Patrika News

जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, ह्यूस्टन की यात्रा पर होंगे रवाना

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2019 03:53:28 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मनी पुहंचे
पाकिस्तान ने नहीं खोला था एयरस्पेस

narendra modi
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीकी यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। सात दिवसीय यात्रा पर निकले पीएम मोदी अमरीका के ह्यूस्टन पहुंचने से पहले जर्मनी पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री शनिवार शाम को ह्यूस्टन पहुंचेंगे जहां वह ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
दो घंटे जर्मनी में ठहरे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री शनिवार की सुबह दो घंटे के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में ठहरें। दरअसल, पीएम की अमरीका यात्रा का रूट अधिक लंबा है। इसलिए उन्होंने यहां आराम करने का फैसला किया है। इसके बाद पीएम अमरीका के लिए उड़ान भरेंगे। जर्मनी में भारतीय राजदूत मुक्त तोमर और महावाणिज्यदूत प्रतिभा पारकार ने उनका स्वागत किया।
पाकिस्तान ने नहीं खोला था एयरस्पेस

ह्यूस्टन के कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए करीब 50,000 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। टेक्सास में भारी बारिश के बीच भी यहां तैयारियां जोर शोर से जारी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पीएम मोदी की इस यात्रा के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था। इसके चलते पीएम मोदी को लंबा रूट लेना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो