scriptपुलवामा अटैक: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को दिया संदेश, कहा-अपराधियों को दंडित किया जाए | Putin sent a message to India, said- punish criminals | Patrika News

पुलवामा अटैक: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को दिया संदेश, कहा-अपराधियों को दंडित किया जाए

locationनई दिल्लीPublished: Feb 15, 2019 11:56:51 am

Submitted by:

Mohit Saxena

रूस के राष्ट्रपति ने मारे गए जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की

putin

पुतिन ने भारत को दिया संदेश, कहा-अपराधियों को दंडित किया जाए

मास्को। आखिरकार रूस ने भारत को संकेत दे दिए हैं कि वह पुलवामा में हुए हमलों का माकूल जवाब दे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस आतंकी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उनका कहना है कि वह मारे गए जवानों और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को वह हर तरह से सहायता करने को तैयार हैं।
लोगों के दुख को साझा किया

उन्होंने कहा कि क्रूर अपराध की वह कड़ी निंदा करते हैं। इस हमले के अपराधियों और प्रायोजकों को दंडित किया जाना चाहिए। पुतिन अपने भारतीय सहयोगियों के साथ आतंकवाद-रोधी सहयोग को और मजबूत करने के लिए तत्पर है। रूस भारत के लोगों के दुख को साझा करता है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की उम्मीद करता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में गुरुवार को एक बस में सवार 44 सीआरपीएफ के जवानों को आत्मघाती हमलावर ने आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस हमले की आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

https://twitter.com/hashtag/PulwamaAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो