scriptकुवैत की आम लड़की से पावरफुल महारानी तक का सफर, दुनियाभर में हो रहे खूबसूरती के चर्चे | queen rania of jordan | Patrika News

कुवैत की आम लड़की से पावरफुल महारानी तक का सफर, दुनियाभर में हो रहे खूबसूरती के चर्चे

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2018 09:24:15 am

Submitted by:

Priya Singh

यहां की रानी ‘रनिया’ अपनी सुंदरता को लेकर अकसर चर्चाओं में रही हैं।

Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
नई दिल्ली। जैसा की आप जानते हैं जॉर्डन देश में राजशाही शासन है। इस देश की बागडोर रॉयल फैमिली के हाथ में है और अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन यहां के किंग है। यहां की रानी ‘रनिया’ अपनी सुंदरता को लेकर अकसर चर्चाओं में रही हैं। कुवैत की एक आम लड़की से जॉर्डन की महारानी बनी ‘रनिया’ की फैन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी है। आम से खास बनने वाली इस रानी की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। यहां की रानी ‘रनिया’ अपनी सुंदरता को लेकर अकसर चर्चाओं में रही हैं। कुवैत की एक आम लड़की से जॉर्डन की महारानी बनी ‘रनिया’ की फैन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी हैं।
Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
46 की उम्र में भी 26 साल की यंग लड़की जैसी नजर आती हैं। जॉर्डन में अपनी परिवार के साथ रह रही रानिया की मुलाकात 1992 में प्रिंस रहे अब्दुल्ला से हुई। 10 जून, 1993 को दोनों ने शादी कर ली और वह शाही परिवार का हिस्सा बन गईं। रानिया के चार बच्चे हैं और वह महिलाएं-बच्चों और पब्लिक हेल्थ जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। 2016 में वह दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में भी शामिल हुई।
Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
रनिया का जन्म कुवैत में रह रही एक फलस्तीनी फैमिली में हुआ था। 1991 में गल्फ वॉर के दौरान हजारों फलस्तीनियों के साथ उनका परिवार भी वहां से भाग निकला और जॉर्डन में जाकर बस गया। फिर जॉर्डन में रानिया ने अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की। पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने रानिया से मुलाकात की थी। जिसके बाद जॉर्डन की रानी ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी।
Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
जॉर्डन में अपनी फैमिली के साथ रह रहीं रनिया बैंकिंग और आईटी सेक्टर में अपना करियर आजमा रही थीं। कुछ समय उन्होंने सिटी बैंक के लिए मार्केटिंग का काम किया। इसके बाद वो अम्मान में एप्पल कॉर्पोरेशन के साथ मार्केटिंग का काम करने लगीं। इसी दौरान 1992 में अब्दुल्ला की बहन ने एक डिनर पार्टी रखी थी रानिया भी वहां मेहमान के तौर पर आई थीं।
Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
इस डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात उस वक्त प्रिंस रहे अब्दुल्ला से हुई और छह महीने के रिलेशन के बाद दोनों ने सगाई का एलान कर दिया। इसके बाद 10 जून 1993 में दोनों ने शादी कर ली और शाही परिवार की बहू बन गईं। अभी दोनों के चार बच्चे हैं। शादी के बाद से वो शाही परिवार की अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही सोशल वर्क भी कर रही हैं। रानिया को महिलाएं-बच्चों और पब्लिक हेल्थ जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। फोर्ब्स ने 2016 में उन्हें दुनिया की 100 पावरफुल वुमन की लिस्ट में शामिल किया था।
Kuwait,jordan,royal family of jordan,king,Palestinian,king abdullah,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो