scriptइस तस्वीर की असली कहानी आपको कर देगी इमोशनल, एक क्लिक से बची थी पिता की जान | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

इस तस्वीर की असली कहानी आपको कर देगी इमोशनल, एक क्लिक से बची थी पिता की जान

7 Photos
6 years ago
1/7
अगर आप सोशल मीडिया का यूज करते हैं तो निश्चित ही आपने इस बच्चे की तस्वीर कई कैप्शन के साथ देखी होगी। अक्सर यह तस्वीर सक्सेज के लिए यूज की जाती है। आलम ये है कि अगर आप गूगल पर Success Kid लिखते हैं, तो इसकी हजारों तस्वीरें आपके सामने आ जाएंगी। लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये बात आई कि आखिर ये प्यारा सा बच्चा है कौन, और ये तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल कैसे हुई। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
2/7
इस बच्चे का नाम है सैमी ग्रीनर और ये फ्लॉरेडा के जैक्सनविले में रहता है। जिस वक्त इस तस्वीर को क्लिक की गई थी, इसकी उम्र मजह 11 महीने थी और आज ये 11 साल का हो चुका है। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
3/7
सैमी की मां लैनी ग्रीनर बताती हैं कि इस तस्वीर के जरिए वो सैमी के पिता की तबियत ठीक करना चाहती थीं। दरअसल सैमी के पिता की एक किडनी खराब हो गई थी और उन्हें डायलेसिस की जरुर थी। घर में इलाज के लिए पैसे नहीं थे। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
4/7
लैनी ग्रीनर ने पैसे के लिए कई जगह कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 2007 में सैमी एक फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
5/7
देखते ही देखते यह फोटो पूरी दुनिया में वायरल हो गई। इसकी सक्सेज फोटो को लेकर अब खिलौने भी बनाए जाने लगे। इसके बाद लैनी ने सोशल मीडिया पर हेल्प मांगी। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
6/7
सैमी की इस फोटो की वजह से ही उसे लोग पूरी दुनिया में पहचानने लगे थे। लैनी ग्रीनर के मैसेज पर लोग मदद के लिए आगे आएं और करीब 60 लाख रुपए का इंतजाम हो गया। इस तरह एक क्लिक से सैमी के पिता का इलाज हो गया। अगली स्लाइड में अन्य तस्वीरें
7/7
11 साल बाद लैनी ग्रीनर ने सैमी की पॉपुलर फोटो के साथ उसकी नई तस्वीर शेयर की और लिखा कि ठीक 11 साल पहले का छोटा सैम और आज का सैम। #HappySuccessKidDay
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.