scriptभूटान प्रिंस का भारत कनेक्शन: पुनर्जन्म की ऐसी कहानी, सच जानकर नहीं होगा यकीन | Royal child of Bhutan says he was a student of ancient Nalanda | Patrika News

भूटान प्रिंस का भारत कनेक्शन: पुनर्जन्म की ऐसी कहानी, सच जानकर नहीं होगा यकीन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 15, 2018 11:43:26 am

Submitted by:

Priya Singh

उनका दावा है कि पिछले जन्म में उन्होंने नालंदा से पढ़ाई की है।

Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,
नई दिल्ली। भूटान के शाही परिवार के राजकुमार की ये कहानी 1300 साल से ज्यादा पुरानी है। 4 साल के प्रिंस जिग्मी जिग्तेन आंग्चुक ने दावा किया कि उसने पिछले जन्म में प्राचीन नालंदा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। पिछले साल वो अपने परिवार के साथ नालंदा घूमने भी आए थे। इस पुनर्जन्म की कहानी की शुरुआत तब हुई जब भूटान के प्रिंस जिग्मी ने एक साल की उम्र में थोड़ा-बहुत बोलना शुरू किया था। तब वो नालंदा विश्वविद्यालय का नाम लेते थे। उनका दावा है कि पिछले जन्म में उन्होंने नालंदा से पढ़ाई की है।
Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,
इन दावों और बातों को जांचने-परखने के लिए पिछले साल उनका परिवार भारत भी आया था। वो अपनी मां और दादी यानी राजमाता दोजी आंग्मो के साथ यहां आए थे। महज तीन साल की उम्र में वो नालंदा विवि में पहुंचते ही उनकी अजीबोगरीब एक्टिविटीज शुरु हो गईं। वो खुद-ब-खुद वहां की जगहों के बारे में बताने लगे।
Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,
वह खंडहर में मौजूद विभिन्न अवशेषों और संरचनाओं के बारे में बताने लगे। यहां तक कि उन्होंने यह भी बताया कि पिछले जन्म में वह किस कमरे में पढ़ाई करते थे। पहले तो उन्होंने काफी भाग-दौड़कर कमरे का भग्नावशेष खोजा। उसके बारे में जानकारी दी कि वह यहीं पढ़ते थे। उन्होंने अपना सोने वाला कमरा भी दिखाया।
Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,
आपको बता दें प्रिंस ने भूटान में जो बताया था, वहां सब कुछ वैसा ही मिला। राज माता और उनके साथ आए लोगों को स्तूप सहित कई ऐसी संरचनाएं देखने को मिली जिसके बारे में वह भूटान में बताया करता था। वहां वह एक रास्ते और ऊंची जगह के बारे में बताते थे। फिर यहां आकर उन्होंने आकर उसे भी खोज लिया। महारानी ने बताया कि भूटान में वह जो भी बताता था उसकी सारी बातें यहां सच निकल रही थी।
Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,
उन्होंने बताया कि वह भूटान में यहां आने के लिए जिद भी करते थे। वह आठवीं शताब्दी के बारे में सारी बात बताते हैं। बता दें कि राजमाता के साथ इस दौरे पर पुत्री सोनम देझेन ओंगचुक और तीन साल के नाती जिग्मी जिटेन ओंगचुक और उनके छोटे भाई सहित 16 सदस्यीय दल भी यहां आए थे।
Bhutan,Nalanda University,ancient nalanda university,Royal family,reincarnation,Royal baby,Rebirth,rebirth story,

ट्रेंडिंग वीडियो