scriptरूस ने अमरीका को दी चेतावनी, वेनेजुएला के आतंरिक मामले से रहे दूर | Russia warns US, stay away from Venezuela's internal matter | Patrika News

रूस ने अमरीका को दी चेतावनी, वेनेजुएला के आतंरिक मामले से रहे दूर

Published: Mar 31, 2019 04:22:15 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

– रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया जाखारोवा ने दिया बयान- कहा, सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत कराने का प्रयास करेंगे- रूस हरसंभव आर्थिक मदद करने को तैयार

russia

रूस ने अमरीका को दी चेतावनी, वेनेजुएला के आतंरिक मामले से रहे दूर

मॉस्को। रूस ने अमरीका को वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में और दखल नहीं देने की चेतावनी दी है,जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस दक्षिण अमरीकी देश पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया जाखारोवा ने शनिवार को कहा, कि अमरीका वेनेजुएला को धमकाना, उसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना और उसे गृह युद्ध की ओर धकेलना बंद करे जो कि अंतर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है।
35 टन सामान लिए वेनेजुएला पहुंचा रूसी विमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी वायुसेना के दो विमान 23 मार्च को करीब 100 सैनिकों और 35 टन सामान लिए वेनेजुएला पहुंचे थे। जाखारोवा ने कहा कि रूस द्वारा वेनेजुएला में किसी सैन्य अभियान का संचालन करने के कयास बिल्कुल निराधार हैं। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला को वैध सहयोग देने को लेकर अमरीका का रूस को प्रतिबंधों से डराने का प्रयास हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद,रूस वेनेजुएला सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत कराने का प्रयास करेगा। जाखारोवा ने कहा कि वह देश को हरसंभव आर्थिक मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वह आपस में बातचीत कर सही निर्णय लें।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो