script‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर विदेश मंत्री का स्पष्टीकरण, पीएम मोदी के बयान के गलत मायने न निकालें | S Jaishankar says PM Modi didnot supported Donald Trump | Patrika News

‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ पर विदेश मंत्री का स्पष्टीकरण, पीएम मोदी के बयान के गलत मायने न निकालें

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2019 11:10:25 pm

Submitted by:

Shweta Singh

ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने दिया था ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा
अमरीकी दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री ने दी सफाई

Donald Trump PM Modi

File Photo

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ह्यूस्टन में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था। इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा था कि पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने की बात कही है। हालांकि, अब इस विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए।

बयान के गलत मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए: विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि इस नारे का इस्तेमाल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले चुनाव प्रचार में किया था। विदेशी मंत्री कहा कि बयान के गलत मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए। आपको बता दें कि विदेश मंत्री इस वक्त अमरीका के तीन दिवसीय दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने साफ किया भारत अमरीका की राजनीति में किसी का पक्षधर नहीं है।

कश्मीर मुद्दे पर ढिंढोरा पीटने में व्यस्त हैं इमरान खान! सिंध में हुईं 78 ऑनर कीलिंग नहीं आ रही नजर

पत्रकारों ने विदेश मंत्री से पूछा सवाल

भारतीय पत्रकारों ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए विदेश मंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने अमरीका में 2020 में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप की उम्मीदवारी के समर्थन देने के लिए इस्तेमाल किय? इस पर जयशंकर ने कहा, ‘नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा।’

ट्रंप की बात दोहरा रहे थे पीएम मोदी

विदेश मंत्री ने कहा कि ‘मुझे लगता है, प्रधानमंत्री ने जो कहा, कृपया उसे बहुत ध्यान से लिया जाए। जहां तक मुझे याद है, प्रधानमंत्री ने जो कहा, उसका इस्तेमाल ट्रंप ने खुद ही प्रचार में किया था। पीएम मोदी पहले की बात कर रहे थे। मुझे लगता है हमें ईमानदारी से, जो कहा गया था, उसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए। पीएम मोदी अपने शब्दों में काफी स्पष्ट थे कि वह किस बारे में बात कर रहे थे।’

सऊदी अरब में अब विदेशी महिलाओं के लिए भी जारी हुआ ड्रेस कोड, 57 हजार तक के जुर्माने का ऐलान

किसी भी देश की राजनीति में भारत का रवैया गैर-पक्षपाती

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेशी मंत्री जयशंकर ने इस बात को भी साफ कर दिया कि इस चुनाव में हम किसी का भी समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘हमारा सीधा सा नजरिया है कि जिस देश में जो कुछ होता है, वह उनकी अपनी राजनीति है, हमारी नहीं। इसमें हमारा रूख हमेशा ‘गैर-पक्षपाती’ रहा है।’

आपको बता दें कि 22 सितंबर को हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 50 हजार भारतीय-अमरीकी समुदाय को संबोधित किया था। इस दौरान ही उन्होंने यह नारा दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो