scriptअफरीदी को सचिन का करारा जवाब- ‘कोई बाहरी ना बताए कि हमें क्या करना है’ | Sachin affidavit Kashmir No outsiders tell us what to do | Patrika News

अफरीदी को सचिन का करारा जवाब- ‘कोई बाहरी ना बताए कि हमें क्या करना है’

locationनई दिल्लीPublished: Apr 05, 2018 09:48:29 am

Submitted by:

Manoj Sharma

सचिन ने कहा, ” किसी बाहरी को हमें ये बताने की जरूरत नहीं की हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।”

sachin

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर अब क्रिकेट के भगवान और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी करारा जवाब दिया है। सचिन ने कहा, ”हमारे देश को चलाने और मैनेज करने के लिए हमारे देश में सक्षम लोग हैं, किसी बाहरी को हमें ये बताने की जरूरत नहीं की हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।” बता दें कि इससे पहले कप्तान विराट कोहली , सुरेश रैना , कपिल देव जैसे दिग्गजों ने भी अफरीदी को करारा जवाब दिया था।

https://twitter.com/hashtag/ShahidAfridi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
क्या ट्वीट किया था अफरीदी?
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट में लिखा, ”भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति नाजुक होती जा रही है। वहां पर आज़ादी की आवाज़ को दबाया जा रहा है और बेगुनाहों को मारा जा रहा है। लेकिन यह देख कर हैरानी हो रही है कि अभी तक संयुक्त राष्ट्र कहां पर है। संयुक्त राष्ट्र इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।”
https://twitter.com/UN?ref_src=twsrc%5Etfw
कोहली का अफरीदी को जवाब

विराट कोहली ने कहा,” एक भारतीय होने के नाते देश के लिए जो भी अच्छा होता है, हम वहीं कहते हैं। अगर कुछ भी देश के खिलाफ होता है तो मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा।” कोहली ने आगे लिखा, ”किसी भी मुद्दे पर बोलना किसी की निजी राय है। जब तक मुझे किसी मामले की पूरी जानकारी नहीं होती मैं उस पर अपनी राय नहीं रखता, लेकिन अपने देश के साथ खड़ा होना मेरी पहली प्राथमिकता है।”
https://twitter.com/hashtag/ShahidAfridi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ShahidAfridi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कपिल का करारा जवाब

वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अफरीदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ”कौन है ये और हम इस आदमी को इतना महत्व क्यों दे रहे हैं। ऐसे लोगों को हमें कोई महत्व नहीं देना चाहिए।”
सुरेश रैना का ट्वीट
सुरेश रैना ने भी ट्वीट के जरिए अफरीदी पर पटलवार किया। रैना ने लिखा, ”कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ। मैं उम्मीद करता हूं कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्तान आर्मी से कश्मीर में आतंकवाद और प्रॉक्सी वार रोकने को कहेंगे। हम शांति चाहते हैं, खून-खराबा और हिंसा नहीं।”
https://twitter.com/SAfridiOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो