scriptएफबीआई की रिपोर्ट में खुलासा: 2018 में सिखों के खिलाफ नस्ली घृणा के अपराधों के करीब 60 मामले दर्ज | Sikhs 3rd Most Targeted Religious Group In Usi | Patrika News

एफबीआई की रिपोर्ट में खुलासा: 2018 में सिखों के खिलाफ नस्ली घृणा के अपराधों के करीब 60 मामले दर्ज

Published: Nov 13, 2019 08:37:03 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

अमरीका में बीते वर्ष नस्ली घृणा अपराधों के कुल 7,120 मामलों दर्ज किए गए हैं

FBI
वॉशिंगटन। अमरीका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने 2018 में सिखों के खिलाफ नस्ली घृणा के अपराधों के करीब 60 मामले दर्ज किए हैं। एफबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में धार्मिक आधार पर निशाना बनाए जाने के लिहाज से यहूदियों और मुस्लिमों के बाद सिख समुदाय को तीसरा स्थान प्राप्त होता है।
अमरीका में बीते वर्ष नस्ली घृणा अपराधों के कुल 7,120 मामलों दर्ज किए जाते हैं। यह 2017 के 7,175 के मुकाबले से काफी कम है। एफबीआई द्वारा जारी एक प्रेस वार्ता के दौरान कानून व्यवस्था से संबंधित 16,039 एजेंसियों ने इन घटनाओं के बारे में सूचनाएं,पीड़ित,अपराधी और अपराध के स्थान के बारे में सूचना दी है।
इसमें कहा गया है कि ये अपराध नस्ल,जाति, वंश, धर्म, विकलांगता और लैंगिंक पहचान को लेकर द्वेष से प्रेरित थे। धर्म के आधार पर सबसे अधिक घृणा अपराध यहूदियों (835)के साथ सामने आए हैं। इसके बार बाद मुस्लिम (188) और फिर सिखों (60) का नंंबर आता है। अन्य धर्मों के खिलाफ घृणा अपराध के 91 मामले दर्ज किए गए, इसमें हिंदू (12) और बौद्ध (10) के खिलाफ अपराध शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो