scriptयहां समुद्री तटरेखा के पास लाखों जिंदगियां लगी हैं दांव पर, जानिए क्यों? | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

यहां समुद्री तटरेखा के पास लाखों जिंदगियां लगी हैं दांव पर, जानिए क्यों?

5 Photos
6 years ago
1/5

इंडोनेशिया के तटरेखा के पास जकार्ता समेत गांवों और कस्बों में मानव-निर्मित पर्यावरणीय विनाश और जलवायु परिवर्तन के कारण पानी भर गया है।

2/5

भारी जल-भराव के कारण छात्रों को bamboo-बोट से स्कूल जाना पड़ रहा है।

3/5

बता दें जकार्ता का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा समुद्र तल से नीचे है और लहरों को वापस पकड़ने के लिए एक नई दीवार का निर्माण किया गया था।

4/5

ज्वार से धीरे धीरे गांव के मस्जिद और कब्रिस्तान भी तबाह हो रहे हैं।

5/5

फरवरी में आए ऐसे ही एक ज्वार के बाद इस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी, जिसके लिए नमाज भी उसे इस तरह अदा करनी पड़ी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.