scriptज़मीन की हो रही थी खुदाई, तभी मिले हजारों साल पुराने घड़े लेकिन घड़ों में जो था उसे पाकर देश हुआ मालामाल  | six hundred kg haul of ancient Roman coins unearthed in this country | Patrika News

ज़मीन की हो रही थी खुदाई, तभी मिले हजारों साल पुराने घड़े लेकिन घड़ों में जो था उसे पाकर देश हुआ मालामाल 

Published: Jul 08, 2017 12:46:00 pm

Submitted by:

राहुल

दुनिया में हर देश का पुरातत्व विभाग और उसके शोधकर्ता जब भी ज़मीन की खुदाई करते हैं तब उसमें से कुछ न कुछ रहस्यमयी वस्तु निकलती ही है…

six hundred kg haul of ancient Roman coins unearth

six hundred kg haul of ancient Roman coins unearthed in this country

हमारी पृथ्वी अपने आगोश में न जाने कितने रहस्यों को संजोए हुए है। जैसे जैसे दुनिया में तकनिकी के माध्यम बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे इन रहस्यों को मानव सभ्यता के सामने लाने में भी आसानी हो रही है। दुनिया में हर देश का पुरातत्व विभाग और उसके शोधकर्ता जब भी ज़मीन की खुदाई करते हैं तब उसमें से कुछ न कुछ रहस्यमयी वस्तु निकलती ही है।

कुछ ऐसा ही देखने को मिला है स्पेन में, जहां खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से कुल 19 घड़े निकाले गए, जिसे देखकर सब हैरान रह गए।
Massive 600kg haul of ancient Roman coins unearthe
इन घड़ों से तत्कालीन समय की मुद्रा भी मिलीं हैं।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
दक्षिणी स्पेन के तोमरिस में जमीन के अंदर पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था, जिसके लिए ज़मीन की खुदाई चल रही थी। खुदाई जब ज़मीन के थोड़ा अंदर तक गई तब खुदाई करने वाले लोगों को कुछ नजर आया जिन्हें देखकर वो हैरान रह गए।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
पहली नजर में देखने से पता चल गया था कि वो एक घड़ा था जो काफी पुराना था। इसके बाद उत्सुकतावश जब और नीचे तक खुदाई की गई तब वहां से सिर्फ एक नहीं बल्कि 19 ऐसे घड़े मिले, जो देखने में हजारों साल पुराने नजर आ रहे थे।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
लेकिन इसी बीच किसी व्यक्ति ने उनमें से एक घड़े को फोड़ दिया, जिसके बाद उनकी आँखें खुली रह गईं। 
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
उस घड़े में रोमन ब्रॉन्ज सिक्के थे। इसके बाद स्थानीय पुरात्व विभाग को इस बारे में सूचित किया गया। विभाग ने जब बाकी घड़ों की भी जांच की तब सभी घड़ों में वही सिक्के प्राप्त हुए।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
स्पेन के पुरात्व विभाग के अनुसार यह घड़े और सिक्के लगभग 2400 साल पुराने हैं।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
जांच में सामने आया कि घड़ों से प्राप्त सिक्कों का कुल वजन 600 किलो था।
2400 Year-OLD Ancient Roman Coins Found In Sevilla, Spain
बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में एक सिक्के की कीमत करीब 5 हजार रुपए (75 डॉलर) से लेकर 20 हजार रुपए (3 सौ डॉलर) हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो