आंकड़ों के मुताबिक ऐसे मामलों में हर मिनट 28 लड़कियां अपनी असल ज़िंदगी से बिछड़ती जा रही हैं। कई मामलों में तो ये भी देखा गया है कि जहां लड़कियों की उम्र महज़ 6-7 साल होती है तो वहीं लड़कों के नाम अधेड़ पुरुषों की उम्र 60 से 70 साल तक होती है। ये बच्चियां न सिर्फ अपने बचपन को खो रही हैं बल्कि अपने सारे सपने को भी खत्म होता देख रही हैं और कुछ कर भी नहीं सकतीं। क्योंकि जिन्हें करना होता है वो खुद या तो शांत होकर देख रहा होता है या फिर खुद ही इस
काम में शामिल होता है।
लोगों को चेक करने के लिए सोशल मीडिया साइट पर Cody Persin नाम के एक टीम ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक प्रैंक किया। जिसमें वे लोग एक 65 साल के पुरुष की शादी एक 12 साल की लड़की से करा रहे थे। इस नकली शादी का पूरा आयोजन टाइम्स स्क्वायर पर किया गया था। लेकिन आमतौर पर जो होता है, वो नहीं हुआ। कहने का मतलब ये कि वहां के लोग बाकि के लोगों की तरह गैर-ज़िम्मेदार नहीं थे।
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर मौजूद कई लोग इस शादी के विरोध में आ गए और कैसे भी करके शादी को रोकने लगे। वहां मौजूद एक लड़की ने तो 12 साल की दूल्हन बनी बच्ची को वहां से लेकर जाने लगी। लेकिन सबसे अच्छी बात ये रही कि वहां मौजूद लोगों में ज़्यादातर लोग इस सोशल एक्सपैरिमेंट के तहत हो रही शादी का विरोध करने लगे।