दक्षिण कोरिया का दावा, ट्रंप की यात्रा के दौरान DMZ में दिखाई दी 'संदिग्ध वस्तु'
- Unidentified object in DMZ: उत्तर कोरिया के तानाशाह और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के दौरान दिखाई दी संदिग्ध बस्तु
- DMZ दुनिया की सबसे बड़ी किलेबंद सीमा है

सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उसने उत्तर कोरिया से जुड़ी सीमा के पास उड़ने वाली "अज्ञात वस्तु" का पता लगाया है। साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ का कहना है कि उसके रडार ने सोमवार को डिमिलिट्राइजड जोन (DMZ) में "अज्ञात वस्तु" ( Unidentified object) द्वारा उड़ान के प्रमाण पाए हैं।
इस बारे में इससे अधिक कोई और जानकारी नहीं दी है। बता दें कि यह वस्तु उसी क्षेत्र में दिखाई दी है जहां पर उत्तर कोरिया के तानाशाह और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी।
यूरोप में जारी है गर्मी का कहर, अब तक सात लोगों की मौत

DMZ दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह
DMZ दुनिया की सबसे भारी किलेबंद सीमा है। उत्तर कोरिया द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करने से पहले दोनों कोरियाई देशों ने कभी भी इस क्षेत्र में हथियार का इस्तेमाल नहीं किया। दक्षिण कोरिया को शक है कि यह काम उत्तर कोरिया कर सकता है। गौरतलब है कि रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग असैन्य क्षेत्र में मिले थे। बता दें की वार्ता के बाद उत्तर कोरिया और अमरीका परमाणु कार्यक्रम पर फिर से बातचीत को सहमत हो गए हैं।
परमाणु वार्ता पर दोनों देश सहमत
दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसे उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच नवीनतम बैठक से राजनयिक गति में मदद मिलेगी। वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच परमाणु वार्ता में एक कठिन गतिरोध के बीच यह बैठक हुई थी।
दक्षिण कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ली संग-मिन ने कहा कि ट्रम्प-किम की बैठक परमाणु वार्ता में नई जान फूंक सकती है और उत्तर के साथ बातचीत और सहयोग के लिए सियोल के प्रयासों को जीवित रखने में मदद कर सकती है। उत्तर कोरिया के राज्य के मीडिया ने रविवार को ट्रम्प के साथ डिमिलिट्राइजड जोन DMZ में सीमावर्ती गाँव में "एक आश्चर्यजनक घटना" के रूप में वर्णित किया है, यह नोट कोरियाई प्रायद्वीप के विभाजन का प्रतीक है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi