9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब बच्चे की जान बचाने पहुंच गया सचमुच का स्पाइडरमैन

पैरिस की सड़कों पर पहुंचा सचमुच का स्पाइडरमैन, चौथी मंजिल पर लटका था मासूम, पलक झपकते ही बचा ली उसकी जान, राषट्रपति ने किया सम्मान

2 min read
Google source verification
spiderman

ट्रम्‍प की चि, फेसबुक पर जारी किया पत्र

पैरिस। दुनियाभर में प्यार करने वालों के शहर के तौर पर पहचान बना चुके पैरिस में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बच्चे की जान बचाने के लिए स्पाइडरमैन पहुंच गया। जी हां फिल्मों में आपने लोगों की जान बचाने के लिए स्पाइडरमैन को एक बिल्डिंग से दूसरी और देखते ही देखते बहुमंजिला इमारत पर चढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन जब हकीकत में ऐसा मंजर देखने को मिले निश्चित रूप से आप चौंक जाएंगे। कुछ ऐसा ही हुआ है पैरिस में जहां सचमुच का स्पाइडरमैन पहुंच गया।

पलक झपकते ही बचा ली जान
दरअसल पैरिस के एक इलाके में गसामा नाम का एक शख्स गुजर रहा था अचानक उसकी नजर एक ऐसी बहुमंजिला इमारत पर पड़ी जिस पर एक बच्चा चौथी मंजिल पर लटका हुआ था, बच्चा गिर न जाए इस डर से गसामा देखते ही देखते पलक झपकते ही चौथी मंजिल पर चढ़ गया और उस बच्चे की जान बचा ली।

भगवान का किया शुक्रिया

गसामा ने बताया कि भगवान का शुक्र है मैं उस बच्चे की जान बचाने में कामयाब रहा। शख्स की इस बहादुरी को देख वहां मौजूद सभी लोगों ने जमकर उनकी तारीफ की। खास बात यह रही कि इस पूरी घटना को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद भी कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पैरिस मेयर ने दिया मदद का भरोसा

पैरिस की महापौर हिंडाल्गो ने गसामा से फोन पर बात उन्हें इस बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया। हिंडाल्गो ने बताया कि गसासा हाल में माली से यहां आया है और फ्रांस में ही बसना चाहता है। हिंडाल्गो ने गसामा के फ्रांस में बसने के लिए उनकी मदद करने का भी भरोसा दिलाया है।

राष्ट्रपति तक पहुंचे बहादुरी के चर्चे

गसामा की बहादुरी के चर्चे अब राष्ट्रपति इमेनुल माइक्रौन तक पहुंच गए हैं। यही वजह है कि राष्ट्रपति ने सोमवार को गसामा से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात भी की।