scriptसूरीनाम के राष्ट्रपति को हत्या के आरोप में 20 साल की सजा | Suriname President Bouterse gets 20 Years of Jail For Murder | Patrika News

सूरीनाम के राष्ट्रपति को हत्या के आरोप में 20 साल की सजा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 01, 2019 10:21:05 am

Submitted by:

Mohit Saxena

मामला 1982 का है जब बोउटर्स दक्षिणी अमरीकी देश के तानाशाह थे

president bouterse
पैरामारिबो। सूरीनाम के राष्ट्रपति डेजी बोउटर्स को एक सैन्य अदालत ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की हत्या के मामले में कड़ी सजा दी है। शुक्रवार को उन्हें 20 साल कैद की सजा सुनाई। मामला 1982 का है जब बोउटर्स दक्षिणी अमरीकी देश के तानाशाह थे।
बोउटर्स के वकील इरविन कैनहई के अनुसार राष्ट्रपति अभी चीन यात्रा पर हैं और अगले सप्ताह वापस आने के बाद फैसले के खिलाफ ही अपील कर पाएंगे। कहा जाता है बोउटर्स ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसे ‘दिसंबर हत्याएं’ का नाम दिया गया। शासन ने 13 नागरिकों और दो सैन्य अधिकारियों की हत्या की थी।
बोउटर्स ने हमेशा इन आरोपों से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों को सीआईए की मदद से तख्तापलट के खिलाफ कार्रवाई करने की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया और भागने की कोशिश के दौरान उन्हें गोली मार दी गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो