scriptसूडान में तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को किया गिरफ्तार | Sudan's coup, army arrests President Omar al-Bashir | Patrika News

सूडान में तख्तापलट, सेना ने राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को किया गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2019 05:57:14 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

उमर अल-बशीर 30 साल से देश का नेतृत्व कर रहे थे
बीते हफ्ते झड़पों में कम से कम 11 लोगों की मौत
इस झड़प में सशस्त्र बलों के छह सदस्य शामिल थे

sudan

सूडान में बड़े उल्टफेर का संकट, सेना ने दिया तख्तापलट का संदेश

खार्तूम। सूडान के रक्षा मंत्री ने गुरुवार को ऐलान किया कि करीब 30 साल सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को बाहर कर गिरफ्तार कर लिया गया है। यह तख्तापलट का संदेश उसने राष्ट्रीय टेलीविजन पर दिया है। गौरतलब है कि सूडान में तख्तापलट का संकेत सेना ने पहले ही दे दिया था। ऐलान से कई घंटे पहले सरकारी टेलीविजन ने प्रचार करना शुरू कर दिया था कि सशस्त्र बल जल्द ही एक महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे। इस सप्ताह के शुरुआत में, सैनिकों ने वर्दीधारी खुफिया और सुरक्षा सेवा कर्मियों के साथ संघर्ष किया था। सूडान की राजधानी खार्तूम में रक्षा मंत्रालय के बाहर हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की गई थी। मंगलवार को झड़पों में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सशस्त्र बलों के छह सदस्य भी शामिल थे।
बालाकोट एयर स्ट्राइक: डेढ़ महीने बाद मदरसे में पहुंची अंतरराष्ट्रीय मीडिया, सबूत मिटाने के बाद पाकिस्तान सेना ने दी इजाजत

रेडियो ने देशभक्ति संगीत चला दिए

इससे पहले सरकारी टेलीविज़न पर घोषणा कि गई कि सशस्त्र बल जल्द ही एक महत्वपूर्ण बयान पेश करेंगे। इसके लिए तैयार रहें। टेलीविज़न पर घोषणा में अधिक विवरण नहीं दिया गया है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि कुछ अहम जानकारियां सामने आएंगी। मगर इस जानकारी के लिए उन्हें इंतजार करने का कहा गया। इस दौरान टेलीविजन और रेडियो ने देशभक्ति संगीत चला दिए। पुरानी यादों को ताजा करते हुए टेलीविजन पर दिखाया गया कि किस तरह से देश में पिछले सैन्य अधिग्रहण हुए। पिछले कुछ महीनों के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शन बढ़ गए थे। बशीर को सत्ता में अपने तीन दशकों के दौरान सबसे अधिक चुनौती का सामना करना पड़ा था।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो