विश्‍व की अन्‍य खबरें

सात वर्षीय बच्चे ने यूट्यूब पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, सालभर में कमाए दो करोड़ डॉलर

यूट्यूब पर कमाई के मामले में रियान ने 21 वर्षीय जेक पॉल को पीछे करते हुए नंबर वन की श्रेणी प्राप्‍त की है।
 

Dec 05, 2018 / 12:55 pm

Mohit Saxena

सात वर्षीय बच्चे ने यूट्यूब पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, सालभर में कमाए दो करोड़ डॉलर

नई दिल्‍ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सात साल का बच्चा छाया हुआ है। सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म ने कई प्रतिभाओं को न सिर्फ सुपर स्टार बनाया है, बल्कि अच्छे पैसे कमाने का रास्ता भी दिखाया है। सात वर्षीय रियान यूट्यूब पर सबसे कम उम्र का लोकप्रिय स्टार है। इसकी कमाई सुनकर आप चौंक सकते हैं।
फोर्ब्स की दस शीर्ष नामों में शामिल

फोर्ब्स पत्रिका में यूट्यूब चैनल पर दस सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की रैंकिंग में सात वर्षीय रियान का नाम शीर्ष पर है। पिछले साल यह सात वर्षीय बालक आठवें स्‍थान पर था। यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करने वाले रियान ने 2018 में अकेले दो करोड़,20 लाख डालर कमाए हैं। यूट्यूब पर कमाई के मामले में रियान ने 21 वर्षीय जेक पॉल को पीछे करते हुए नंबर वन की श्रेणी प्राप्‍त की है। उनके चैनल में कुल 17,298,646 ग्राहक हैं। मेकअप कलाकार जेफ्री स्टार और स्वीडिश गेमर फेलिक्स केजेलबर्ग की तुलना में रियान ने इस साल अधिक पैसे अर्जित किए। रियान पर यूट्यूब पर सात करोड़ 25 लाख बड़े अनुयायी है।
 

Home / world / Miscellenous World / सात वर्षीय बच्चे ने यूट्यूब पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े, सालभर में कमाए दो करोड़ डॉलर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.